चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत के हीरो रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. इस दौरान धोनी भी मैदान पर आए. हालांकि उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले और वो नाबाद होकर लौटे. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवाकर 155 रन ठोके. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट गंवा 158 रन ठोक दिए.
ADVERTISEMENT
मुंबई का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन आए. लेकिन मुंबई के फैंस को जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा खलील अहमद की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर विल जैक्स आए. लेकिन न तो विल जैक्स और न ही रयान टिक पाए और दोनों ही बल्लेबाज 11 और 13 रन बनाकर आउट हो गए. रयान को भी खलील और जैक्स को अश्विन ने आउट किया.
हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 87 रन तक पहुंचाया. लेकिन नूर अहमद ने सूर्य को अपनी फिरकी में फंसाया और धोनी ने तेजी से स्टम्पिंग कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बाद तिलक वर्मा भी नूर अहमद की गेंद पर 31 रन पर आउट हो गए. मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले रॉबिन मिंज फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए. उन्हें भी नूर ने ही आउट किया. नमन धीर ने अंत में 17 और दीपक चाहर के 28 रन की बदौलत मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कुल 155 रन ठोके.
चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3 विकेट, नाथन एलिस ने 1, आर अश्विन ने 1 और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
चेन्नई को मिला था आसान सा लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम के लिए रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी ने ओपन किया. लेकिन दीपक चाहर ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई और त्रिपाठी को 2 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 78 रन तक पहुंचा दिया. गायकवाड़ इसके बाद आउट हो गए. गायकवाड़ को विग्नेश पुथुर ने आउट किया. गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगा कुल 53 रन बटोरे.
हालांकि इसके बाद शिवम दुबे 9 रन, दीपक हुड्डा, सैम करन 4 रन बनाकर आउट हो. एक छोर से रचिन रवींद्र खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से चेन्नई सुपर किंग्स का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए और रचिन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने लगे. टीम को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 37 रन बनाने थे. दोनों बल्लेबाज सेट होकर खेल रहे थे और अब टीम को 17 गेंदों पर 21 रन बनाने थे. लेकिन तभी रचिन ने लगातार दो छक्के ठोक टीम पर से पूरा दबाव हटा दिया. हालांकि जडेजा आउट हो गए. जडेजा के आउट होने के बाद धोनी आए और 2 गेंद खेली. अंत में रचिन ने चौका जड़ टीम को जीत दिला दी.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो टीम को जीत दिलाने के लिए विग्नेश पुथुर ने पूरी कोशिश की और सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं दीपक चाहर ने 1 और विल जैक्स ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT