डेल स्टेन ने IPL खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों पर कसा तंज, एबी डिविलियर्स का लिया नाम, भारतीय फैंस को चुभ सकता है पोस्ट

डेल स्टेन ने एबी डिविलियर्स की तारीफ की है और कहा है कि वो आज भी आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों से बेहतर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रॉफी उठाने के बाद साउथ अफ्रीका चैंपियंस

Story Highlights:

डिविलियर्स की साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने WCL जीत लिया

एबी डिविलियर्स ने शतकीय पारी खेली

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है और एबी डिविलियर्स की तारीफ की है. स्टेन ने कहा कि, एबी डिविलियर्स आईपीएल खेलने वाले कई क्रिकेटर्स से आज भी बेहतर हैं. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेलते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में कमाल कर दिया और 60 गेंदों पर 120 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियन बन गई. 

बेन डकेट को आउट करने के लिए इन भारतीय फील्डरों ने खूब किया स्लेज, रवि शास्त्री को बोलना पड़ा, ईयरफोन लगाना पड़ेगा

डिविलियर्स अपनी पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे. लेकिन दर्ज के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कमाल दिखाया. अपनी पारी में डिविलियर्स ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. इस तरह उन्होंने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. 

क्या बोले डेल स्टेन?

डेल स्टेन ने कहा कि, अलोकप्रिय/लोकप्रिय राय. एबी अभी भी आईपीएल में आधे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बेहतर है. शायद उससे भी ज़्यादा।

भारत के बाहर होने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान की टीम को फाइनल में सीधे एंट्री मिली थी. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जेपी ड्यूमिनी ने भी अपना योगदान दिया और 50 रन ठोके. इस तरह अफ्रीकी टीम ने 19 गेंद शेष रहते 196 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और टीम चैंपियन बन गई है. ये टूर्नामेंट में डिविलियर्स का तीसरा शतक था. 

बता दें कि रिटायरमेंट के 4 साल बाद भी डिविलियर्स आईपीएल में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, धोनी और केएल राहुल की आगे हैं जो एक्टिव हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल में 170 मैचों में 5162 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 39.7 की है और 151.68 की स्ट्राइक रेट हैं. 

बता दें कि अजिंक्य रहाणे और फाफ डुप्लेसी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में दोनों ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में डिविलियर्स से पीछे हैं. बता दें कि एबी डिविलियर्स के लिए पिछले दो महीने शानदार रहे हैं. आईपीएल में पहले डिविलियर्स की एक्स टीम आरसीबी चैंपियन बनी और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में टीम ने खिताब उठाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share