डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग में बने इस टीम के कप्तान, शान मसूद की हो गई छुट्टी, इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने छोड़ा इस्लाबाद यूनाइटेड का साथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स टीम के कप्तान बनाए गए हैं. उन्होंने शान मसूद की जगह ली है. कराची ने जनवरी में ड्राफ्ट के दौरान वॉर्नर को सबसे पहले चुना था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

David Warner in the frame

David Warner in the frame

Highlights:

डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

डेविड वॉर्नर को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

कराची किंग्स ने 2020 में खिताब जीता था लेकिन पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स टीम के कप्तान बनाए गए हैं. उन्होंने शान मसूद की जगह ली है. कराची ने जनवरी में ड्राफ्ट के दौरान वॉर्नर को सबसे पहले चुना था. फ्रेंचाइज के मालिक सलमान इकबाल ने कप्तान की नियुक्ति के बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का एक लीडर के रूप में ट्रेक रिकॉर्ड रहा है और टीम का जो विजन है उससे वह पूरी तरह से मेल खाते हैं. उन्होंने मसूद टीम के अहम खिलाड़ी बने रहेंगे. कराची ने 2020 में खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद से पिछले तीन सीजन में टीम प्लेऑफ में जाने में नाकाम रही है. 

वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहे. उनके नेतृत्व में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. वे हाल ही में सिडनी थंडर के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में टीम 2024-25 बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची थी. वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में केप टाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ में शामिल रहने पर कप्तानी का बैन लगा दिया था. हालांकि इसे पिछले साल हटा दिया गया था. इसके बाद वे इस साल बीबीएल में कप्तान बनाए गए. अब वे पहली बार पीएसएल में खेलते दिखेंगे.

पेशावर ने कॉर्बिन बॉश की जगह इस खिलाड़ी को चुना

 

पेशावर जल्मी ने आगामी पीएसएल सीजन के लिए कॉर्बिन बॉश की जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को शामिल किया है. बॉश ने मुंबई इंडियंस में शामिल किए जाने पर जल्मी को छोड़ दिया था. इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. बॉश ने कहा था कि बेहतर करियर ऑप्शंस के चलते उन्होंने पीएसएल पर आईपीएल को तवज्जो दी. 

डसन ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को छोड़ा

 

वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रसी वान डर डसन ने निजी वजहों से इस्लामाबाद यूनाइटेड से हटने का फैसला किया. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है. पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि फाइनल 18 मई को लाहौर में है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share