Delhi Capitals, WPL 2025: दो बार की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किस खिलाड़ी पर लगाई सबसे बड़ी बोली, जानें DC का पूरा स्‍क्वॉड

Delhi Capitals, WPL 2025: दिल्‍ली कैपिटल्‍स विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआती दो सीजन की रनरअप रही थी.

Profile

किरण सिंह

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चार नए खिलाड़ी खरीदे.

भारतीय टीम की कप्‍तान भी दिल्‍ली में शामिल.

दिल्‍ली की सबसे बड़ी खरीददारी 55 लाख रुपये की रही.

दो बार की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने  WPL मिनी ऑक्‍शन में अपने स्‍क्‍वॉड में चार नए प्‍लेयर्स को शामिल किया. रविवार को बेंगलुरु में हुए मिनी ऑक्‍शन में दिल्‍ली ने तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदा. 2023 और 2024 की रनर अप दिल्‍ली 2.5 करोड़ के बजट के साथ ऑक्‍शन में उतरी थी. फ्रेंचाइज की सबसे महंगी खरीददारी ऑलराउंडर एन कश्‍यप रहीं, जिन्‍हें दिल्‍ली ने 55 लाख रुपये में खरीदा. वहीं स्‍कॉटिश विकेटकीपर सारा ब्राइस दिल्‍ली की खबरीदारी में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स शुरुआती दोनों सीजन में खिताब के करीब पहुंचकर उससे चूक‍ गई थी. 2023 में मुंबई इंडियंस ने सात विकेट और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से हराया था, मगर इस बार टीम की नजर इस सूखे को खत्‍म करने पर होगी.

भारतीय कप्‍तान को भी खरीदा

कश्‍यप और ब्राइस के अलावा फ्रेंचाइज ने नंदिनी कश्‍यप और निकी प्रसाद को खरीदा. निकी प्रसाद भारतीय अंडर 19 महिला टीम की कप्‍तान हैं, जो इस वक्‍त अंडर  19 एशिया कप में बिजी हैं. ऑक्‍शन में ठीक पहले निकी की कप्‍तानी में भारत ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से मात दी थी. ऑक्‍शन से पहले कैपिटलस ने 14 प्‍लेयर्स को रिटेन किया था. ऑक्‍शन में 19 स्थान के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगी. इस मिनी ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने भी कई खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. फ्रेंचाइज ने कुछ बोली तो करोड़ से ऊपर भी पहुंची थी, मगर फ्रेंचाइज चूक गई.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इन प्‍लेयर्स को ऑक्‍शन में खरीदा

  • नंदिनी कश्यप- 10 लाख
  • एन चरणानी -  55 लाख
  • सारा ब्राइस- 10 लाख
  • निकी प्रसाद - 10 लाख


दिल्‍ली कैपिटल्‍स का पूरा स्‍क्‍वॉड-

एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजाने कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, नंदिनी कश्यप, एन चरानी , सारा ब्राइस, निकी प्रसाद

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share