ADVERTISEMENT
दिनेश कार्तिक से सजी शारजाह वॉरियर्स का इंटरनेशनल लीग टी20 में हाल काफी खराब हो गया. अब डेजर्ट वाइपर्स ने उसे चार विकेट से मात दे दी. वॉरियर्स ने इस मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पॉइंट टेबल में टॉप स्थान पर अपनी दावेदारी को और मजबूत किया. वाइपर्स ने आठ मैचों में 14 अंकों के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है.
गिल का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पहले से तय था! भारतीय दिग्गज ने बताया सच
वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई, जो इस टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर है. वॉरियर्स के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें टॉम एबेल ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए. वहीं एथन डिसूजा ने 18 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रजा ने एक रन ही बना पाए. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर दिनेश कार्तिक महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. वाइपर्स की तरफ से डेविड पायने ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. खुज़ैमा तनवीर, नसीम शाह और नूर अहमद को दो दो सफलता मिली. वह सैम कुरेन को एक सफलता मिली.
37 गेंद पहले जीत
वाइपर्स ने 13.5 ओवर में छह विकेट पर 91 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. उसे 37 गेंदें शेष रहते हुए आसान जीत हासिल की. हालांकि शुरुआत उसकी भी काफी खराब हुई थी, मगर लक्ष्य छोटा होने के कारण वाइपर्स को जीत हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. वाइपर्स के कप्तान सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वॉरियर्स के तस्किन अहमद ने दो विकेट लिए. जबकि सिकंदर रजा, ड्वेन प्रिटोरियस, आदिल रशीद और हरमीत देसाई को एक एक सफलता मिली.
वाइपर्स की 8 मैचों में यह 7वीं जीत है. जबकि वॉरियर्स की सात मैचों में यह 5वीं बाहर है. चार अंकों के साथ वह छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सबसे आखिरी स्थान छठे स्थान पर है. उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी, एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से पीटा
ADVERTISEMENT










