इंग्‍लैंड दौरे पर न मुस्‍कुराने को लेकर गौतम गंभीर की हुई थी शिकायत, दिनेश कार्तिक का 3 लोगों के बारे में मजेदार खुलासा

Dinesh Karthik revealed England fans written complaints to broadcasters about India head coach Gautam Gambhir not smiling throughout Anderson-Tendulkar Trophy

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

इंग्लिश फैंस ने ब्रॉडकास्‍टर्स से लिखित शिकायत की थी.

तीन लोगों के ना मुस्‍कुराने को लेकर की गई थी शिकायत.

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि भारत के इंग्‍लैंड दौरे के दौरान तीन लोगों के बारे में शिकायत की गई थी, जिसमें से एक गौतम गंभीर थे. द हंड्रेड के ब्रॉडकास्‍ट के दौरान कार्तिक ने खुलासा किया कि ब्रिटेन के प्रशंसकों ने ब्रॉडकास्‍टर्स को लिखित शिकायत की थी कि भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान भारत के हेड कोच गौतम गंभीर मुस्कुरा नहीं रहे थे.

'हर्षित राणा कहां से आ गया', पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने गेंदबाज के चयन पर उठाए सवाल, कहा- प्रसिद्ध और सिराज को क्या मैसेज देना चाहते हो

ट्रेंट ब्रिज में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर सात विकेट से जीत के बाद ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर से बात करते हुए कार्तिक ने मजाकिया लहजे में कहा-

पूरे ब्रिटेन ने इसकी शिकायत और ट्वीट किए हैं, स्काई स्पोर्ट्स को लिखा है कि समर में तीन लोग, उन्हें मुस्कुराने का कोई तरीका नहीं मिला...एक गौतम गंभीर, दूसरे कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन और तीसरे आप हैं। जब आप उस डगआउट में कोच की कैप पहने होते हैं, तो लोग आपको मुस्कुराते हुए क्यों नहीं देख पाते?

इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच और वर्तमान में द हंड्रेड में रॉकेट्स की जिम्‍मेदारी संभाल रहे फ्लावर ने हंसते हुए जवाब दिया-

डीके, लोग मुझे पूरी तरह से गलत समझते हैं, आप यह बात पक्के तौर पर जानते हैं.

 

इस पर कार्तिक ने कहा-

मैं बिल्कुल समझता हूं

वहीं इस पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

 

न्यूजीलैंड (घरेलू मैदान पर) और ऑस्ट्रेलिया (बाहर) के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद गंभीर काफी दबाव में थे, लेकिन नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में यंग भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. कार्तिक और फ्लावर आईपीएल 2025 जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे. ऐसे में दोनों के बीच एक अच्‍छी बॉन्डिंग भी है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक कैसे हो गए ICC वनडे रैंकिंग के टॉप-100 से बाहर? दोनों टॉप-4 में थे शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share