वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट में फिलहाल काफी ज्यादा हलचल है. कई स्टार खिलाड़ी देश की बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) चुन रहे हैं. ऐसे में इसमें वो नाम भी शामिल हैं जिनकी वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट आज इस मुकाम पर आया है. लेकिन इन सबके बीच वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस (Phill Simmons) ने अब बड़ा बयान दिया है. वेस्टइंडीज को हाल ही में भारत के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
बड़े खिलाड़ी नहीं थे टीम का हिस्सा
इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. इसमें आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का नाम आता है. दोनों फिलहाल दुनिया के अलग अलग कोने में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं एविन लुईस और ओशेन थॉमस अब तक फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं आए हैं. जबकि शेल्डन कोट्रेल, फेबियन एलेलन और रॉस्टन चेज पहले ही चोट से जूझ रहे हैं.
खिलाड़ियों को सोचने की जरूरत
ऐसे में हेंस ने इस मामले पर अब अपना बयान दिया है. हेन्स ने रसेल को लेकर कहा कि, ''जितनी जानकारी मेरे पास है, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि वह टीम में अनुपलब्ध हैं क्योंकि उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है. अगर हर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहे तो इससे मुझे काफी खुशी होगी. मैं यह सुनिश्चित करना पसंद करूंगा कि सभी लोग खेलने के लिए खुद को उपलब्ध कराएं. हालांकि आपको यह समझना होगा कि खिलाड़ियों के पास अब विकल्प हैं और अगर वे वेस्टइंडीज की टीम से खेलने की बजाय अपनी फ्रेंचाइजी टीम से खेलना पसंद कर रहे हैं, तो हमें इस बात पर विचार करना होगा कि हमारे लिए कौन उपलब्ध है.''
मैं खिलाड़ियों से भीख नहीं मांग सकता
सिमंस ने थोड़ी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ''इस तरह से बात करते हुए और इस कंडिशंस को देख कर दु:ख होता है. हालांकि इसके बारे में बताने का कोई दूसरा तरीका नहीं है. लेकिन आप क्या कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता कि मुझे खिलाड़ियों से अपने देश की टीम से खेलने के लिए भीख मांगनी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधत्वि करना चाहते हैं तो आप स्वयं को उपलब्ध कराएंगे.''