Emerging Asia Cup: भारत-अफगानिस्तान सेमीफाइनल में हो गया 'मैटर', अफगान बल्लेबाज ने आउट देने पर बाहर जाने से किया मना, अंपायर्स से हुआ टकराव

अफगान बल्लेबाज जुबैद अकबरी को विकेट के पीछे कैच आउट देने पर हंगामा हुआ और कुछ मिनटों के लिए मैच को रोकना पड़ा. यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में हुई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

आकिब खान की गेंद पर जुबैद अकबरी को आउट दिया गया.

इंडिया ए और अफगानिस्तान ए के बीच सेमीफाइनल मुकाबला है.

इंडिया ए और अफगानिस्तान ए टीमों के बीच इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के बीच सेमीफाइनल में विवाद हो गया. अफगान बल्लेबाज जुबैद अकबरी को विकेट के पीछे कैच आउट देने पर हंगामा हुआ और कुछ मिनटों के लिए मैच को रोकना पड़ा. यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में हुई. अकबरी को आकिब खान की गेंद पर विकेट के पीछे आउट दिया गया. थर्ड अंपायर ने यह फैसला दिया. लेकिन अफगान बल्लेबाज और टीम का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी नहीं थी. इस टूर्नामेंट में थर्ड अंपायर के पास अल्ट्रा एज की सुविधा नहीं है. 

अफगानिस्तान की पारी का 15वां ओवर फेंकने के लिए भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने आकिब खान को बुलाया. उनकी पहली गेंद पर अकबरी ने शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद लेग बल्ले के पास से गुजरी और लेग स्टंप को मिस करते हुए विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के दस्तानों में समा गई. भारतीय टीम की ओर से जोरदार अपील हुई. मैदानी अंपायर्स ने आपस में बात करने के बाद थर्ड अंपायर की मदद ली. इसमें सामने आया कि गेंद बल्ले के काफी पास से जा रही थी. लेकिन नग्न आंखों से यह निष्कर्ष निकालना मुश्किल था कि गेंद बल्ले से लगी है. लेकिन दो-तीन बार रिप्ले देखने के बाद अकबरी को आउट दिया गया. 

अंपायर के आउट देने पर हुआ पंगा

 

अफगान बल्लेबाज इस फैसले से सहमत नहीं था. उसने अंपायर से बात की और बताया कि बल्ला दूर था और वह जमीन को लगा था. लेकिन मैदानी अंपायर्स ने टीवी अंपायर के फैसले का हवाला देते हुए उनसे जाने को कहा. लेकिन अफगान बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया. दूसरी तरफ, मैदान से बाहर अफगान टीम के हेड कोच ने भी अकबरी से डटे रहने को कहा. उन्होंने चौथे अंपायर से जाकर बात की और इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. काफी देर बातचीत के बाद आखिर में अकबरी को मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन बाहर जाने के बाद भी उन्होंने निराशा जाहिर की और कोच को बताया कि गेंद बल्ले को नहीं लगा थी.

अकबरी ने 41 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. उन्होंने सदीकुल्लाह अटल के साथ पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 137 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ा दिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share