ENG vs AUS: KKR के लिए धमाका करने वाला बना इंग्लैंड का नया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ये तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

जोस बटलर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में फिल सॉल्ट को कप्तानी मिली है. इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए तीन डेब्यूटेंट्स को मौका दिया है.

Profile

Neeraj Singh

एक दूसरे को शाबाशी देते फिल सॉल्ट और सुनील नरेन

एक दूसरे को शाबाशी देते फिल सॉल्ट और सुनील नरेन

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया हैबटलर चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है. वहीं टीम की कमान ऐसे शख्स के हाथों में है जिसने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपने बल्ले से धमाका किया था. हम फिल सॉल्ट की बात कर रहे हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये ऐलान प्रेस रिलीज के जरिए मंगलवार को किया.

 

इंग्लैंड की टीम में जिन तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा है उसमें जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल और जैमी ओवर्टन का नाम शामिल है. 11 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टी20 मुकाबले में तीनों को मौका दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 साउथम्प्टन में खेला जाएगा. हालांकि इस दौरान इंग्लैंड की टीम में रेगुलर कप्तान जोस बटलर नहीं होंगे. बटलर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हैं.

 

 

 

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11


फिल सॉल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, अदिल रशीद, साकिब महमूद, रीस टॉपली

 

बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में बटलर ने अब अपनी चोट को लेकर इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल तौर पर पोस्ट किया है. बटलर ने लिखा कि मेरे लिए ये चोट काफी परेशान करने वाली है. मैं वापसी के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहा हूं. बता दें कि इस चोट के चलते बटलर बैकफुट पर चले गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ही फिल सॉल्ट को टी20 सीरीज की जिम्मेदारी दी गई है.

 

बटलर को ये चोट द हंड्रेड के दौरान जुलाई में लगी थी और उस दौरान वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. क्वार्टरफाइनल में उनके कमबैक पर बात चल रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में बटलर पूरा समर मिस कर सकते हैं. बटलर ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 27 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी मुकाबला खेला था.
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs AUS: इंग्लिश तेज गेंदबाज की बॉलिंग स्पीड धीमी हुई तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो गई छुट्टी, इस सूरमा को मिला मौका

'गलत लिखा है', जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की टीम लिस्ट में दिए गए खुद की गेंदबाजी स्टाइल पर उठाए थे सवाल, सुर्खियों में पुराना VIDEO

'विराट कोहली की सोच और उनके खेलने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई है', स्टीव स्मिथ बोले- वो जिस तरह से विरोधी टीमों पर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share