विदेशी टीमों के लिए भारत का दौरा करना और वहां पर टेस्ट खेलना करियर बनाने और बिगाड़ने वाला अनुभव होता है. कई विदेशी खिलाड़ी यहां पर खेलकर हीरो बन गए तो कइयों के करियर बिगड़ गए. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स के साथ हुआ है. साल 2024 में भारत के दौरे ने इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर खत्म कर दिया. अब वह इंग्लैंड टीम से न केवल बाहर हैं बल्कि सेलेक्शन के दायरे से बहुत दूर हो चुके हैं. फोक्स भी मान चुके हैं कि अब दोबारा इंग्लैंड के लिए खेल पाना मुश्किल है. हालांकि उम्मीद की हल्की सी किरण उन्होंने मन में रखी हुई है.
ADVERTISEMENT
फोक्स ने कहा कि इंग्लैंड के मैनेजमेंट ने नौ महीने पहले 10 सैकेंड के फोन कॉल के जरिए उन्हें टीम से बाहर होने की जानकारी दी. इसके बाद से दोबारा कभी संपर्क नहीं हो सका. फोक्स का आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ धर्मशाला में था. उन्होंने दी टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, 'जिस तरह से दूसरे खिलाड़ियों को मैचों से बुलाया जा रहा था उससे मुझे पता था कि मैं बाहर हो चुका हूं. आपको यह पता करने के लिए डिग्री की जरूरत नहीं है. मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है. फिर मुझे बताया गया कि मेरी छुट्टी हो गई. इसके बाद फिर कोई कॉन्टेक्ट नहीं.'
फोक्स पांच बार इंग्लिश टीम से हुए बाहर
फोक्स ने इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट खेले और इस दौरान कुल पांच बार उन्हें बाहर किया गया. उनका कहना है कि 2023 एशेज से पहले भी उन्हें बाहर किया गया था तब जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर के रूप में खेले. लेकिन जिस तरह से भारत दौरे के बाद हटाया गया वह ज्यादा दर्दनाक था. उन्होंने कहा, 'यह एशेज से ज्यादा अंतिम लगा. स्वाभाविक तौर पर यह अंत की तरह लगा. जब बड़े आराम से आपको हटा दिया जाता है तो फिर मोटिवेशन नहीं मिल पाता है. मुझे हमेशा लगा है कि इंग्लैंड के लिए अभी भी खेल सकता हूं. हमेशा से इस बात ने मुझे आगे बढ़ाया है. अब वे नए तरीके से आगे बढ़ने के बारे में देख रहे हैं.'
भारत में रिकॉर्ड ने बिगाड़ा फोक्स का करियर
इंग्लैंड अब टेस्ट में जैमी स्मिथ को कीपर के तौर पर खिलाता है. न्यूजीलैंड दौरे पर जब पिता बनने की वजह से वह हटे थे तब भी स्मिथ को नहीं बुलाया गया था. उनकी जगह ऑली पोप को जिम्मा दिया गया था. फोक्स ने अपने करियर में केवल छह टेस्ट ही इंग्लैंड में खेले. वहीं भारत में सबसे ज्यादा आठ मैच खेले. उन्होंने टेस्ट करियर में 29.20 की औसत से 1139 रन बनाए. इस दौरान दो शतक और चार फिफ्टी लगाई. फोक्स कुल छह देशों में खेले और इनमें भारत में ही उनका रिकॉर्ड सबसे खराब रहा जहां उनकी औसत 18.86 की है. बाकी पांच देशों में कहीं भी 31 से कम नहीं रही.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT