बड़ी खबर: भारत सीरीज से पहले इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, दो अनजाने खिलाड़ियों को किया शामिल

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 22 मई से ट्रेंटब्रिज में यह मुकाबला खेलना है. यह जिम्बाब्वे का 2003 के बाद इंग्लिश धरती पर पहला टेस्ट रहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England cricket team in frame

England cricket team in frame

Highlights:

इंग्लिश टेस्ट स्क्वॉड में सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड को भारत के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है जो जून से शुरू होगी.

बेन स्टोक्स फिट होकर इंग्लिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं.

इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले इकलौते मुकाबले के लिए स्क्वॉड चुनी गई है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 22 मई से ट्रेंटब्रिज में यह मुकाबला खेलना है. यह जिम्बाब्वे का 2003 के बाद इंग्लिश धरती पर पहला टेस्ट रहेगा. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले यह मुकाबला होगा. इंग्लिश टेस्ट स्क्वॉड में सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है. कुक मीडियम पेसर और स्विंग बॉलर हैं तो कॉक्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड अभी कई तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है. इस वजह से कुक को चुना गया है. 

27 साल के कुक ने हालिया सालों में काउंटी क्रिकेट में काफी कमाल का खेल दिखाया है. उनके नाम 19.77 की औसत से 318 विकेट हैं. वे इंग्लैंड ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां तीन मैच में उन्होंने 13 विकेट लिए थे. माना जा रहा है कि उनका टेस्ट डेब्यू तय है. उनके अलावा इंग्लिश टेस्ट में गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स और जॉश टंग को पेस बॉलिंग में चुना गया है. टंग ने 2023 में एशेज खेलने के बाद वापसी की है. वे अलग-अलग चोटों से जूझ रहे थे. उन्होंने इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में 24 की औसत से 15 शिकार किए.

इंग्लिश टीम अभी ऑली स्टोन, मार्क वुड, ब्राइडन कार्स जैसे तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है. हालांकि स्टोक्स पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं. 


जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड

 

बेन स्टोक्स (कप्तान),  हैरी ब्रूक, जो रूट, जैमी स्मिथ, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जॉश टंग.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share