बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरासिंघा ने पद से हटाए जाने और बांग्लादेश छोड़ने के बारे में संगीन खुलासे किए. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के दौरान चांटा मारने के आरोप पर भी अपना पक्ष रखा. चंडिका हथुरासिंघा ने कहा कि जब वह बांग्लादेश छोड़कर जा रहे थे तब उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा था. उन्हें एक खिलाड़ी को चांटा मारने के आरोप पर बांग्लादेश बोर्ड ने हेड कोच पद से हटा दिया था. जब यह घटनाक्रम हुआ तब बांग्लादेश में हालात खराब थे और पूरे देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति थी.
ADVERTISEMENT
हथुरासिंघा ने अब एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार से बात करते हुए बांग्लादेश छोड़ने और वहां के हालात के बारे में बताया. उन्होंने Code Sport से कहा, 'बांग्लादेश सीईओ के मेरे लिए आखिरी शब्द थे कि मुझे चले जाना चाहिए. तुम्हें बोर्ड से जुड़े किसी शख्स को नहीं बताना चाहिए, क्या तुम्हारे पास जाने की टिकट है? यह मेरे लिए चेतावनी भरे संकेत थे. तब मैं थोड़ा चिंतित हो गया. आमतौर पर जब मैं उस देश में घूमता था तब मुझे ड्राइवर और गनमैन मिलता था. उन्होंने कहा कि क्या आज आपको गनमैन और ड्राइवर मिला. मैंने कहा कि नहीं. केवल ड्राइवर है.'
हथुरासिंघा ने बताया एयरपोर्ट पर क्या हुआ
हथुरासिंघा ने आगे बताया,
मैं सीधे बैंक गया और देश छोड़ने के लिए पैसे निकालने लगा. जब मैं बैंक में था तब टीवी पर खबर ब्रेक हुई कि चंडिका हटाए गए. एक खिलाड़ी को मारा. जब यह हुआ तब बैंक मैनेजर मेरे पास आया और कहा कि कोच मुझे आपके साथ आना होगा. अगर लोगों ने आपको सड़कों पर देखा तो यह ठीक नहीं होगा. अब मैं डर गया क्योंकि मुझे देश से बाहर जाना था. एक दोस्त मुझे सिंगापुर एयरलाइंस की आधी रात की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट लेकर गया और मैंने सुरक्षा के लिए टोपी और हुडी पहनी हुई थी. वे देश से भागने के लिए मुझे गिरफ्तार कर सकते थे. ऐसा एक मामला हुआ था जहां पिछली सरकार के गृह मंत्री को भागते हुए पकड़ा गया था और प्लेन को रनवे पर रोक लिया गया था. यह सब मेरे दिमाग में चल रहा था. फिर एक्सरे मशीन पर एक एयर फॉर्स अधिकारी ने मुझसे कहा कि माफ करना कोच. मुझे बहुत दुख है कि आप जा रहे हैं. मेरी जान को खतरा था और वह कह रहा था कि मैंने उसके देश के लिए कुछ किया.
बांग्लादेशी खिलाड़ी को पीटने से इनकार
हथुरासिंघा ने बांग्लादेश के बॉलर नासुम अहमद को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डगआउट में चांटा मारने के आरोप का खंडन किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश बोर्ड ने कभी उनसे उनका पक्ष पूछा ही नहीं. इस आरोप के चलते उनका करियर खराब हो गया.
ये भी पढ़ें
राहुल तेवतिया ने जोस बटलर का शतक क्यों नहीं पूरा होने दिया ? खुलासा करते हुए कहा - मेरा मकसद...
वैभव सूर्यवंशी के मटन खाने पर रोक और नहीं मिलेगा IPL में पिज्जा, जानें क्या है मामला ?
ADVERTISEMENT