नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जहां इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) का रोमांच जारी है. वहीं न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश टी20 लीग में अक्सर क्रिकेट के मैदान में कई खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं. इसी बीच आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित शर्मा के एक साथी खिलाड़ी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचा डाला. लीग के 13वें मैच में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पहले कहर बरपाती हुई गेंदबाजी कि उसके बाद अंतिम गेंद पर छक्का मारकर न सिर्फ टीम को मैच जिताया बल्कि महफ़िल भी अपने नाम कर डाली.
ADVERTISEMENT
गेंदबाजी में बोल्ट ने चटकाए दो विकेट
दरअसल, न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में कैंटबरी और नार्थन डिस्ट्रिक्ट के बीच मैच खेला गया. जिसमें ट्रेंट बोल्ट, अनुराग वर्मा और जोए वॉकर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे कैंटबरी के बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम महज 17.2 ओवरों में 107 रन पर ढेर हो गई. बोल्ट ने दोनों सलामी बल्लेबाज केन मैक्लोर और चाड बोवेस को टीम के कुल 17 रन पर चलता कर दिया. जिन शुरूआती झटकों से कैंटबरी उबर नहीं सकी. बोल्ट के अलावा जोए वॉकर ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट तो अनुराग वर्मा और ईश सोढ़ी ने भी 2-2 विकेट हासिल किए. कैंटबरी के लिए सबसे अधिक 35 रन हेनरी निकोल्स ने बनाए.
बोल्ट ने अंतिम गेंद पर छक्का मार कर जिताया मैच
कैंटबरी के दिए 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्थन डिस्ट्रिक्ट की शुरुआत सही रही और 46 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद उसके विकेट ताश के पत्ते की तरह गिरते चलते गए. जिसका आलम यह रहा कि 19 ओवर के खेल तक 100 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. तभी पारी के अंतिम ओवर में डिस्ट्रिक्ट को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और 4 विकेट हाथ में थे. ऐसे में कैंटबरी के एड नटल गेंदबाजी करने आए और उन्होने अंतिम 20वें ओवर की पहली, दूसरी और चौथी गेंद पर बिना विकेट दिए तीन विकेट चटका डाले. इस तरह 19वें ओवर की 5वीं गेंद के बाद 20वें ओवर की चौथी गेंद तक 6 गेंदों में चार विकेट गिरे. इसके बाद कैंटबरी की जीत तय मानी जा रही थी. तभी बल्लेबाजी करने आए ट्रेंट बोल्ट अंतिम गेंद पर स्ट्राइक पर थे और डिस्ट्रिक्ट को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 6 रन की दरकार थी. तभी बोल्ट ने साहस दिखाया और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर डिस्ट्रिक्ट को रोमांचक जीत दिला दी.
बोल्ट के छक्के से शीर्ष पर पहुंची टीम
ऐसे में बोल्ट के छक्के से जीत के बाद डिस्ट्रिक्ट ने 5वें मैच में तीसरी जीत हासिल की और अब वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है. नार्थन डिस्ट्रिक्ट के 5 मैचों में तीन जीत और एक हार से 14 अंक हो गए हैं. जबकि लीग में कैंटबरी की टीम हार के साथ 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार से 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है.