कमाल है! फील्डर्स ने बल्लेबाज को रनआउट करने से पहले किया भांगड़ा, सामने आया मजेदार वीडियो

क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा वीडियो आया है जो इस खेल का एक मजेदार रूप दिखाता है. भारत में एक मुकाबले में फील्डिंग टीम ने बल्लेबाज को आउट करने से पहले भांगड़ा कर जश्न मनाया और इसके बाद स्टंप्स बिखेरे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

रनआउट से पहले भांगड़ा.

Highlights:

वीडियो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एज लेवल टूर्नामेंट का बताया जाता है.

कहा जा रहा है कि अंडर 16 मुकाबले में उना और बिलासपुर की टक्कर के दौरान ऐसा हुआ.

क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा वीडियो आया है जो इस खेल का एक मजेदार रूप दिखाता है. भारत में एक मुकाबले में फील्डिंग टीम ने बल्लेबाज को आउट करने से पहले भांगड़ा कर जश्न मनाया और इसके बाद स्टंप्स बिखेरे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और यह काफी पसंद किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एज लेवल टूर्नामेंट का है. अंडर 16 मुकाबले में उना और बिलासपुर की टीमों की टक्कर बताई जाती है. 

वीडियो में सामने आता है कि उना की टीम बैटिंग कर रही होती है और तीन विकेट पर 116 रन उसका स्कोर होता है. इस दौरान वैभव शर्मा और समीर सिंह चौहान नाम के दो बल्लेबाज क्रीज पर होते हैं. वैभव स्ट्राइक पर होते हैं और वे स्पिनर प्रिंस सुरेंदर ठाकुर का सामना करते हैं. वे ऑफ साइड की तरफ शॉट खेलते हैं और रन के लिए दौड़ पड़ते हैं. दोनों बल्लेबाज एक रन पूरा कर लेते हैं. थ्रो को गेंदबाज पकड़ नहीं पाता जिससे बल्लेबाज फिर से रन के लिए दौड़ पड़ते हैं लेकिन नॉन स्ट्राइक से भाग रहे वैभव कुछ कदम लेने के बाद रुक जाते हैं और रन के लिए मना कर देते हैं. लेकिन तब तक दूसरे बल्लेबाज समीर देखते नहीं हैं और नॉन स्ट्राइक तक आ जाते हैं. 

इस बीच विकेटकीपर के पास थ्रो जाता है और वह उसे पकड़ने के बाद नाचने लगता है. उनके साथ स्लिप में खड़ा फील्डर भी साथ देता है और भांगड़ा करता है. फिर बाकी फील्डर भी ऐसा ही करते हैं. वहीं दोनों बल्लेबाजों के बीच हल्की बातचीत भी होती है जिसमें दोनों रन को लेकर हुई गलतफहमी पर एकदूसरे को गलत ठहराते दिखते हैं. जब समीर पवेलियन की तरफ रवाना हो जाते हैं तब विकेटकीपर बेल्स गिराता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share