'पाकिस्तान से ICC इवेंट में खेलना भी बंद करो', गौतम गंभीर ने पहलगाम हमले के बाद कह दी खरी-खरी बात

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है लेकिन दोनों पड़ोसी देश आईसीसी इवेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में एकदूसरे का सामना करते रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India Head Coach Gautam Gambhir in frame

India Head Coach Gautam Gambhir

Highlights:

भारत और पाकिस्तान हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में खेले हैं.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला हुआ था.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से जुड़े संबंधों को पूरी तरह रोकने की बात कही है. उनका कहना है एशिया कप और आईसीसी इवेंट में भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए. गौतम गंभीर का यह बयान पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आया है. इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्व हो चुके हैं. दोनों देश अब युद्ध की कगार पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. हालांकि एशिया कप और आईसीसी इवेंट में दोनों के मुकाबले होते हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों आमने-सामने हुए थे. 

गंभीर ने एबीपी न्यूज के इवेंट में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रिश्तों को लेकर कहा, 'मेरा जवाब है कि बिल्कुल नहीं होना चाहिए. जब तक कि सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियां नहीं रुकती है तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ नहीं होना चाहिए. आखिरकार तो यह सरकार का फैसला है कि हम उनके साथ खेलते हैं या नहीं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि भारतीय सैनिक और भारतीय नागरिकों से बढ़कर कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई इवेंट नहीं है. मैच होते रहेंगे, मूवी बनती रहेंगी, गायक गाते रहेंगे लेकिन परिवार में किसी को गंवाने से बढ़कर कुछ नहीं है.'

गंभीर बोले- जो सरकार कहेगी, करेंगे

 

भारत को इस साल एशिया कप और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से खेलना है. दोनों टूर्नामेंट में भारत मेजबान है. इस बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, 'यह फैसला मैं नहीं कर सका. यह बीसीसीआई को देखना है और सबसे जरूरी सरकार को फैसला करना है कि क्या हमें उनसे खेलना चाहिए या नहीं. जो भी फैसला वे करेंगे, हमें वह स्वीकार होगा.'

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 लोग मारे गए थे. आतंकियों ने कश्मीर घूमने गए पर्यटकों को चुन-चुनकर मारा था. इस दौरान उनसे धर्म भी पूछा गया. भारत ने इसके बाद कई कड़े कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द कर दी गई. पाकिस्तानी फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया गया और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा कैंसिल कर दिए गए.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share