भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर रिएक्शन दिया है. बता दें कि रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल और भारत के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की हार के बाद से ही टेस्ट में रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
ADVERTISEMENT
RCB को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल IPL 2025 सीजन से हुए बाहर तो उनकी जगह 12 साल बाद टीम में फिर से आया ये धुरंधर
क्या बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट डाली और कहा कि, एक मास्टर, एक लीडर और एक रत्न.
रोहित और गंभीर की जोड़ी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए उनके नेतृत्व का दौर मुश्किलों से भरा रहा. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रोहित और गंभीर के रिश्ते विवादों में आ गए थे. खास तौर पर तब जब भारतीय कप्तान ने सिडनी में अंतिम टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था.
इसके बाद के दिनों में रोहित और गंभीर ने जोर देकर कहा कि उनके बीच अच्छा रिश्ता है. 38 साल के रोहित के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ घंटों बाद गंभीर ने सोशल मीडिया पर रोहित को बधाई दी. पिछले साल जुलाई में गंभीर के टीम की कमान संभालने के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेट दिग्गज हैं. रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. गंभीर के सामने अब बड़ी चुनौती है क्योंकि भारत को नए कप्तान का नाम तय करना होगा और इस बात पर बहस जारी है कि ये पद किसे दिया जाना चाहिए. भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है, जिसका पहला मैच 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा, उसके बाद सीरीज लॉर्ड्स, बर्मिंघम, मैनचेस्टर और ओवल में खेली जाएगी.
ADVERTISEMENT