गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को दी 2 बड़ी खुशखबरी, अब न्यूजीलैंड की खैर नहीं

ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों चोटों से जूझ रहे थे. पंत को पहले टेस्‍ट के दौरान चोट लगी थी तो शुभमन गिल मैच से पहले ही चोटिल हो गए थे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा

तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पीछे हैं

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़ी खुशखबरी दी है. टीम को बड़े मैच से पहले मिली इस खुशखबरी ने न्‍यूजीलैंड की टेंशन भी जरूर बढ़ा दी होगी. पुणे टेस्‍ट दोनों टीमों के लिए अहम है. जहां कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके पास पुणे में ही सीरीज कब्‍जाने का मौका है.

वहीं भारतीय टीम की नजर पुणे में सीरीज में बराबरी करने पर है. इस मैच से पहले गंभीर ने टीम इंडिया की दो सबसे बड़ी ताकत को लेकर खुशखबरी दी और ये दो अच्‍छी खबर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर है. दोनों पुणे टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की खबर लेते हुए नजर आ सकते हैं. 

शुभमन गिल पर अपडेट

शुभमन गिल को लेकर गंभीर ने बड़ी अपडेट दी है. गिल चोटिल होने के कारण पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. अब गंभीर ने बताया कि वो ठीक हैं. उन्‍होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

पिछले मैच के वक्‍त वो चोटिल हो गए थे. वो शानदार लय में हैं. हमने अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है. हम कल फैसला करेंगे और जो भी टीम तय करेंगे, वो मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. 

पंत करेंगे विकेटकीपिंग

पंत बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में चोटिल हो गए थे. उनके घुटने पर गेंद लग गई थी. जिस वजह से दर्द में उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि पंत दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, मगर उनकी वो उस दौरान भी दर्द में नजर आ रहे थे. उन्‍हें चलने में भी परेशानी हो रही थी. उनकी हालत को देखते हुए उनका दूसरा टेस्‍ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा था, मगर अब गंभीर ने क्‍लीयर कर दिया है कि पंत बिल्‍कुल ठीक हैं और वो पुणे टेस्‍ट में विकेटकीपिंग करेंगे. 

ये भी पढे़ं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share