भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़ी खुशखबरी दी है. टीम को बड़े मैच से पहले मिली इस खुशखबरी ने न्यूजीलैंड की टेंशन भी जरूर बढ़ा दी होगी. पुणे टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम है. जहां कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके पास पुणे में ही सीरीज कब्जाने का मौका है.
ADVERTISEMENT
वहीं भारतीय टीम की नजर पुणे में सीरीज में बराबरी करने पर है. इस मैच से पहले गंभीर ने टीम इंडिया की दो सबसे बड़ी ताकत को लेकर खुशखबरी दी और ये दो अच्छी खबर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर है. दोनों पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की खबर लेते हुए नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल पर अपडेट
शुभमन गिल को लेकर गंभीर ने बड़ी अपडेट दी है. गिल चोटिल होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. अब गंभीर ने बताया कि वो ठीक हैं. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
पिछले मैच के वक्त वो चोटिल हो गए थे. वो शानदार लय में हैं. हमने अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है. हम कल फैसला करेंगे और जो भी टीम तय करेंगे, वो मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी.
पंत करेंगे विकेटकीपिंग
पंत बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में चोटिल हो गए थे. उनके घुटने पर गेंद लग गई थी. जिस वजह से दर्द में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि पंत दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, मगर उनकी वो उस दौरान भी दर्द में नजर आ रहे थे. उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही थी. उनकी हालत को देखते हुए उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा था, मगर अब गंभीर ने क्लीयर कर दिया है कि पंत बिल्कुल ठीक हैं और वो पुणे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे.
ये भी पढे़ं
- Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया
- केएल राहुल पर सवाल पूछा तो भड़क गए गौतम गंभीर, कहा- सोशल मीडिया प्लेइंग XI तय नहीं करती, उसने कानपुर की पिच पर...
- चेतेश्वर पुजारा ने IND vs NZ सीरीज के बीच रनों की बारिश कर लूटी महफिल, ठोका 18वां दोहरा शतक, भारतीयों में सबसे आगे