गौतम गंभीर को ISIS Kashmir से मिली जान से मारने की धमकी, पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद टीम इंडिया के हेड कोच ने पुलिस को दी शिकायत

Gautam Gambhir receives death threat: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

Highlights:

गौतम गंभीर को जान से मारने की मिली धमकी.

आतंकी हमले वाले दिन गंभीर को मिले दो ईमेल.

गंभीर ने मांगी परिवार की सुरक्षा.

Gautam Gambhir receives death threat: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद 'ISIS  कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है. गंभीर ने इस मामले में पुलिस से संपर्क किया और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. बीते मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्‍ट पर अटैक कर दिया था, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हमले के बाद गंभीर को एक मेल आया, जिसमें तीन शब्‍दों में उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई.

Exclusive: दिग्‍वेश राठी विकेट लेने के बाद जमीन पर क्‍या लिखते हैं? लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज ने 9 मैच के बाद आखिरकार खुद खोल दिया राज

बीते दिन यानी बुधवार को गंभीर ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तुरंत कार्रवाई की मांग की. इस चिंताजनक माहौल के जवाब में गंभीर ने एसएचओ राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन और डीसीपी सेंट्रल दिल्ली को औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया. उन्‍होंने अपने परिवार की सिक्‍योरिटी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. गंभीर को धमकीभरा मेल करने करने वाले की पहलचान करने  की कोशिश की जा ही है. पुलिस की साइबर टीम मेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. 

आतंकी हमले वाले दिन मिले दो ईमेल

पहलगाम में हमले वाले दिन यानी 22 अप्रैल को गंभीर को कथित तौर पर दो धमकी भरे मेल आए.एक मेल दोपहर में और दूसरा शाम को आया और दोनों में I Kill U लिखा था. यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है. नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था. इस बीच मंगलवार को गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन मैदान में टूरिस्‍ट पर गोलियां चलाईं. 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे सबसे बड़ा आतंकी हमला है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share