हार्दिक पंड्या के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंजाइजी ने खोली तिजोरी, मोटी रकम देकर बनाया सबसे महंगा क्रिकेटर

Sai kishore, TNPL Player Auction: साई किशोर हार्दिक पंड्या की अगुआई में अपने डेब्‍यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का भी हिस्‍सा थे. 

Profile

किरण सिंह

साई किशोर आईपीएल 2022 जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्‍सा भी थे

साई किशोर आईपीएल 2022 जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्‍सा भी थे

Highlights:

Gujarat Titans, IPL: साई किशोर गुजरात टाइटंस का भी हिस्‍सा हैं

TNPL Auction 2024: टीएनपीएल में 22 साल रुपये में बिके साई किशोर

Sai kishore, TNPL Player Auction: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाद गुजरात टाइटंस के साई किशोर काफी चर्चा में हैं. साई किशोर के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच मुकाबला हुआ. जिसके बाद टीम तिरुपुर ने बाजी मारी. तिरुपुर ने गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के लिए अपनी तिजोरी खोल दी और  उन्‍हें मोटी रकम देकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. साई किशोर TNPL प्‍लेयर ऑक्‍शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑक्‍शन में उन्‍हें तिरुपुर ने 22 लाख रुपये में खरीदा.

 

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ऑक्‍शन 2024 की शुरुआत में ही साई किशोर पर बड़ी बोली लग गई है.  टीएनपीएल में साई किशोर (Sai kishore) की काफी डिमांड रहती  है. वो 2017 में TNPL के दूसरे सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्‍होंने कुल 17 विकेट लिए थे, जिसके बाद 2019 में उन्‍हें त्रिची वॉरियर्स का कप्‍तान बना दिया गया. इसके बाद उनकी आईपीएल में भी एंट्री हुई. 2020 में साई किशोर को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 

 

 

 

गुजरात ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था 

 

2022 आईपीएल ऑक्‍शन में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्‍यू सीजन में साई किशोर को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात की टीम अपने डेब्‍यू सीजन में पंड्या की कप्‍तानी में चैंपियन बनने में सफल रही थी. साई किशोर आईपीएल के इस सीजन में भी गुजरात की तरफ से उतरेंगे, मगर इस बार टीम के कप्‍तान हार्दिक पंड्या की बजाय शुभमन गिल होंगे. पंड्या गुजरात से मुंबई इंडियंस चले गए हैं. पंड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी  करते हुए नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें-

U-19 WC: भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले उदय सहारण का बड़ा खुलासा, धोनी- युवराज नहीं बल्कि इस शख्स से सीखा है मैच को खत्म करना

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी हार के बाद मनाएंगे 5 दिन की छुट्टी, क्रिकेट किट भारत में छोड़ इस देश जाएंगे, कोच का आदेश- ट्रेनिंग नहीं, मजे करो
U19 World Cup 2024 फाइनल में भारत vs पाकिस्तान की होगी टक्कर? जानिए क्या कहते हैं समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share