टीम इंडिया की टी20 कप्तानी को लेकर बहस के बीच हार्दिक पंड्या ने याद किया मुश्किल सफर, बोले- कड़ी मेहनत को अनदेखा...

टी20 कप्‍तानी के बहस के बीच हार्दिक पंड्या ने अपना मुश्किल फिटनेस सफर शेयर किया. उन्‍हें वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में लगी चोट से रिकवर होने में कई महीने लगे.  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप की खिताबी जीत में हार्दिक पंड्या का रोल अहम रहा

भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप की खिताबी जीत में हार्दिक पंड्या का रोल अहम रहा

Highlights:

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं करेंगे टी20 टीम की कप्‍तानी

पंड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिटनेस सफर

भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उस वक्‍त करियर में करारा झटका लगा था, जब टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के लीग स्‍टेज मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे. इस चोट की वजह से उन्‍हें कई महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान के तौर पर उन्‍होंने क्रिकेट में वापसी की, मगर उनका आईपीएल का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. उनकी हर जगह हूटिंग की, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा. 

 

इन सबके बावजूद हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में उपकप्‍तान बनाया गया और पंड्या ने भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका भी निभाई. वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया, जिसके बाद पंड्या को अगला टी20 कप्‍तान माना जा रहा था, मगर अब इस रेस में सूर्यकुमार यादव सबसे आगे चल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के कप्‍तान बनने की खबरों के बीच पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपने मुश्किल सफर को याद किया. 

 

 

मेहनत को अनदेखा नहीं किया जाता

 

पंड्या ने अपने फिटनेस सफर को याद करते पहले और बाद की दो फोटो शेयर हुए कहा-


वर्ल्‍ड कप 2023  में चोट लगने के बाद ये एक मुश्किल सफर था, लेकिन टी20 विश्व कप जीत के साथ ये कोशिश सफल रही. जब तक आप कोशिश करते हैं, परिणाम मिलते हैं. कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जाता है. आइए हम सभी अपनी बेस्‍ट कोशिश करें और अपने फिटनेस पर काम करें.

 

ऐसी भी अफवाह थी कि श्रीलंका दौरे से पहले पंड्या की फिटनेस एक मुद्दा थी. वहीं नए हेड कोच गौतम गंभीर ने नए टी20 कप्‍तान के ऐलान से पहले पंड्या से बात भी की. इस बीच, पंड्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share