हार्दिक पंड्या रेड बॉल से क्यों कर रहे हैं जमकर प्रैक्टिस? भारत के पूर्व खिलाड़ी ने कानपुर टेस्ट मैच के बीच बताई असली वजह, कहा - उसके पास...

Hardik Pandya : टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले हार्दिक पंड्या के रेड बॉल से प्रैक्टिस करने पर पार्थिव पटेल ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

रेड बॉल से अभ्यास के दौरान हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम हार्दिक पंड्या)

रेड बॉल से अभ्यास के दौरान हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम हार्दिक पंड्या)

Highlights:

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने शुरू की रेड बॉल से प्रैक्टिस

Hardik Pandya : पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या पर कही बड़ी बात

Hardik Pandya : टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले हार्दिक पंड्या इन दिनों रेड बॉल से जमकर क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसके बाद से माना जा रहा है कि हार्दिक अब टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच जारी कानपुर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या के रेड बॉल से प्रैक्टिस करने के पीछे की बड़ी वजह बताई है.


मुझे नहीं लगता हार्दिक रेड बॉल में वापसी करेंगे

 

कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने कहा,


मैं हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट में नहीं देख रहा हूं. वह रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि अभी सफ़ेद गेंद का क्रिकेट इतना रह नहीं गया है. मुझे नहीं लगता कि उनका शरीर चार दिन या फिर पांच दिन के क्रिकेट को अनुमति देगा. उन्हें (टेस्ट मैचों में चयन के लिए विचार किए जाने से पहले) कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलना होगा, जो बहुत ही असंभव है.


हार्दिक को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट 


मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि हार्दिक पंड्या से कहा गया है कि अगर उन्हें टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करनी है तो कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. जिसके लिए आगामी रणजी ट्रॉफी में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस तरह अगर हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलते हैं तो वह छह साल बाद बडौदा की टीम से रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. भारत को अब बांग्लादेश के बाद घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं हार्दिक पंड्या अभी तक भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Yuzvendra Chahal : कानपुर टेस्ट के बीच युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार, कहा - 2025 में सेलेक्टर्स को दिखाऊंगा कि मैं...

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के बीच भारत को मिली खुशखबरी! 156 की रफ्तार वाले गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी एंट्री, रिपोर्ट में सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share