हार्दिक पंड्या 14 महीने बाद यह फॉर्मेट खेलने उतरे, पहले ही मैच में हो गया बुरा हाल, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बिगाड़ी वापसी

हार्दिक पंड्या विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के लिए खेलने उतरे. वे पहले दो राउंड के मुकाबलों में नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या तीसरे राउंड के मुकाबले में बड़ौदा की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से लिस्ट ए क्रिकेट से दूर थे.

हार्दिक पंड्या लिस्ट ए में वापसी करते हुए एक रन बनाकर आउट हो गए.

हार्दिक पंड्या इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे.

हार्दिक पंड्या विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के लिए खेलने उतरे. वे पहले दो राउंड के मुकाबलों में नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या तीसरे राउंड के मुकाबले में बड़ौदा की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने. इसके साथ ही 14 महीने से ज्यादा समय के बाद उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी की. लेकिन यह यादगार नहीं रही. बल्लेबाजी करते हुए वे दो गेंद टिक सके और एक रन बनाकर आउट हो गए. बंगाल के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर प्रदीप्त प्रमाणिक ने उन्हें सुदीप घरामी के हाथों कैच कराकर वापस भेज दिया. हार्दिक इस मुकाबले से पहले आखिरी बार 50 ओवर क्रिकेट में पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ उनका आखिरी लिस्ट ए मैच था. इसमें चोट के चलते वे बाहर हो गए और तब से केवल टी20 क्रिकेट खेल रहे थे.

हार्दिक पंड्या के लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने को लेकर सबसे पहले खबर आई थी कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में खेलेंगे. वे ग्रुप मैचों से दूर रहेंगे. लेकिन फिर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि वे तीसरे राउंड से खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसा ही हुआ और बंगाल के खिलाफ हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले से उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी की. वे पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

बड़ौदा की टीम 228 रन पर सिमटी

 

बड़ौदा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. उसकी तरफ से ओपनर शाश्वत राणा ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा आठवें नंबर पर उतरे भानु पणिया ने 42 रन की पारी खेली. बंगाल की ओर से प्रमाणिक और सायन घोष ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग में लिया विकेट

 

हार्दिक ने बड़ौदा की ओर से बॉलिंग का आगाज किया. उन्होंने बंगाल की पारी के पहले ही ओवर में घातक बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का विकेट चटकाया. पोरेल एक रन बना सके और विष्णु सोलंकी को कैच दे बैठे. हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने छह विकेट लिए थे और 246 रन बनाए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share