पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में खराब प्रदर्शन को लेकर अब चौंकाने वाली बात कही है. खराब प्रदर्शन को लेकर हो रही ओलचनाओं पर जवाब देते हुए रऊफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट की ‘कठोर’ नेचर पर अफसोस जताया, जिसमें ‘इंसानों से रोबोट की तरह प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है.हारिस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में चार विकेट लिए थे, जिससे उनकी टीम छह रन से जीत हासिल करने में सफल रही.
ADVERTISEMENT
कोहली-रोहित पर बड़ी खबर, टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए खेलेंगे घरेलू वनडे!
सितंबर में भारत के खिलाफ एशिया कप मैचों के दौरान विवादित हाव-भाव के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था.रऊफ से जब पूछा गया कि वह भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल जैसे बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाते हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई माफी नहीं होती. हमसे रोबोट की तरह प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन हम इंसान हैं और हमारे लिए भी कोई दिन बुरा हो सकता है.
रणनीति हमेशा सफल नहीं होतीं
एशिया कप फाइनल में 3.4 ओवर में 50 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज रहे हारिस ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए दिन खराब हो सकता है, क्योंकि आपकी रणनीति हमेशा सफल नहीं होतीं. उन्होंने कहा कि अहम बात है कि आप हार नहीं मानते और दिन बुरा होने पर निराश नहीं होते. हम केवल अपने कौशल पर विश्वास रखते हैं और गलतियों को सुधारने पर काम करते रहते हैं, लेकिन एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर किसी भी गेंदबाज का दिन खराब हो सकता है.
खिलाड़ियों ने नहीं किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास
फैंस की निराशा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए कि खिलाड़ियों ने खराब दिन होने के बावजूद भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं किया. रऊफ ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आलोचना अच्छी नहीं लगती.हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन जैसा मैंने पहले कहा हमारे लिए किसी तरह की माफी नहीं होती है. अगर हमने 10 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और एक मैच में खराब खेल गए तो लोग उस मैच को याद रखते हैं जिसमें हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
ADVERTISEMENT










