PAK vs ENG: जो रूट के बाद हैरी ब्रूक ने भी ठोकी पाकिस्‍तान के खिलाफ डबल सेंचुरी, इंग्‍लैंड क्रिकेट में 67 साल बाद ऐसा कमाल, मुल्‍तान में बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक ने मुल्‍तान टेस्‍ट में 245 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. ये उनके टेस्‍ट करियर की पहली डबल सेंचुरी है.

Profile

किरण सिंह

अपने दोहरे शतक का जश्‍न हैरी

अपने दोहरे शतक का जश्‍न हैरी

Highlights:

हैरी ब्रूक ने ठोकी अपने टेस्‍ट करियर की पहली डबल सेंचुरी

जो रूट के बाद हैरी ब्रूक‍ ने भी पाकिस्‍तान के खिलाफ मुल्‍तान में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने 245 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. ब्रूक से कुछ  देर पहले रूट ने अपने टेस्‍ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया था. मुल्‍तान में ब्रूक ने अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है. ये उनके करियर का सबसे बड़ा फर्स्‍ट क्‍लास स्‍कोर है. साथ ही उनके टेस्‍ट करियर का दोहरा शतक भी है. रूट  और ब्रूक ने दोहरे शतक ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्‍वस्‍त करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 


जो रूट और ब्रूक ने मुल्‍तान ने ऐसा कमाल कर दिया है, जो इंग्‍लैंड के लिए करीब 39 साल पहले ग्रेम फाउलर और माइक गैटिंग ने किया था. 39 साल बाद इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट की एक ही पारी में कई डबल सेंचुरी लगी. इससे पहले साल 1985 में भारत के खिलाफ चेन्‍नई में फाउलर और गैटिंग दोनों ने डबल सेंचुरी लगाई थी. फाउलर ने 201 और गैटिंग ने 207 रन की पारी खेली थी. 

रूट और ब्रूक का बड़ा कमाल

मुल्‍तान टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पहली पारी में रूट और ब्रू‍क के बीच 400 रन से ज्‍यादा की पार्टनरशिप हो गई है. इससे पहले इंग्‍लैंड के लिए 400 रन की पार्टनरशिप साल 1957 में पीटर मे और गॉडफ्रे इवांस ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में की थी. 

रूट और ब्रूक की कमाल की पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 658 रन बना लिए हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ इंग्‍लैंड का ये सबसे बड़ा स्‍कोर है. इससे पहले साल 2022 में इंग्‍लैंड ने रावलपिंडी में 657 रन बनाए थे.  इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान पर 102 रन की बढ़त भी बना ली है. पाकिस्‍तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जहां अब्‍दुल शफीक, कप्‍तान शान मसूद और सलमान आगा ने सेंचुरी लगाई थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share