हर्षित राणा का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था और तभी भैया...

हर्षित राणा ने कोहली को लेकर कहा कि जब वो नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे तब विराट ने उन्हें टिप्स दिए थे जो काफी मददगार थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षित राणा से बात करते विराट कोहली

Story Highlights:

हर्षित राणा ने विराट कोहली की तारीफ की है

राणा ने कहा कि कोहली ने उन्हें गेंदबाजी टिप्स दिए थे

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल श्रीलंका के वनडे दौरे के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिली एक खास गेंदबाजी सलाह का खुलासा किया है. कोहली ने राणा को एक लेंथ पर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी, ताकि बल्लेबाज उनकी गेंद को ड्राइव न कर सकें और गेंद बल्ले का किनारा ले.

RCB को चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार को नहीं मिली कप्तानी, इंग्लैंड में सिर्फ एक मैच खेलने वाला संभालेगा कमान

राणा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन पिछले साल श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था. आमतौर पर कोहली से बल्लेबाजी की सलाह की उम्मीद की जाती है, लेकिन उन्होंने राणा को गेंदबाजी का भी गुर सिखाया.

कोहली को लेकर राणा का बड़ा खुलासा

राणा ने रणवीर अलहाबादिया के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मैं नेट्स में विराट भैया को गेंदबाजी कर रहा था. यह मेरा पहला दौरा था, और उन्होंने मुझे वनडे में गेंदबाजी करते नहीं देखा था. मैं 7-8 मीटर की लेंथ पर गेंद डाल रहा था. नेट्स के बाद विराट भैया ने मुझे लेंथ बदलने को कहा." विराट भैया ने कहा कि 5-6 मीटर की लेंथ पर गेंद डालो. इससे बल्लेबाज की गेंद निक लेगी और उसे ड्राइव करना मुश्किल होगा. उन्होंने मुझे यह बात दो बार याद दिलाई."

बता दें कि, राणा पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और 13 मैचों में 19 विकेट लेकर अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जब उनसे पूछा गया कि क्या दिग्गज खिलाड़ियों के खेल छोड़ने से उन्हें दुख होता है, क्योंकि उनसे सीखने का मौका कम हो रहा है तो राणा ने कहा, "हां, यह दुख देता है. रोहित और विराट भैया ने हमेशा कहा कि अपने खेल के प्रति ईमानदार रहो, खुद को व्यक्त करो और इसे मत बदलो."

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि बाहरी शोर पर ध्यान मत दो. जिस दिन तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे, लोग तारीफ करेंगे. अगर सामान्य प्रदर्शन रहा, तो लोग आलोचना करेंगे."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share