हांगकांग के बाबर का धमाका, 7 छक्‍कों से ठोक डाले 96 रन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. 73 गेंदों में 7 छक्‍के और पांच चौकों से 96 रन ठोक बाबर ने अपनी बल्‍लेबाजी से धमाल मचा दिया. ये बाबर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान नहीं हैं बल्कि हांगकांग के बल्‍लेबाज हैं. दरअसल, बाबर हयात ने हांगकांग ऑल स्टार्स 50 ओवर सीरीज के एक मैच में 96 रनों की जबरदस्‍त पारी खेली. 29 साल के बाबर हांगकांग आइलेंडर्स टीम के कप्‍तान हैं और उन्‍होंने कोलून लॉयंस के खिलाफ अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. 29 साल के बाबार अच्छी लय में है, पिछले मुकाबले में भी उन्होंने लायंस के खिलाफ 67 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.

 

बाबर ने जमकर ली गेंदबाजों की खबर 
इस मैच में हांगकांग आइलेंडर्स ने 9 विकेट खोकर 306 रन बनाए. बाबर ने लायंस के खिलाफ केवल 73 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली. बाबर ने अपनी आतिशी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और पांच चौके लगाए. उन्‍होंने 96 में से 62 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए और लायंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बाबर ने 131.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 96 रनों के स्कोर पर एजाज खान की गेंद पर आयुष शुक्ला को कैच थमा बैठे.

 

आदित्‍य और यासिम के भी अर्धशतक 
बाबर हयात के 96 रनों के अलावा टीम की ओर से दो और भी अर्धशतक लगे. इनमें यासिम मुर्तजा ने 58 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जबकि इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और तीन चौके भी लगाए. इसके अलावा आदित्य गोरवाला ने 66 रनों का योगदान दिया. 103 गेंदों की पारी में उन्‍होंने सात चौके लगाने के अलावा एक छक्‍का भी जड़ा. आइलेंडर्स की पारी शुरुआत में लगे झटकों की वजह से थोड़ी लड़खड़ाई लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की सूझबूझ से टीम 306 तक के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share