ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जॉन हेस्टिंग्स ने साल 2011 वर्ल्ड कप को लेकर एक ऐसी कहानी सुनाई है जो फैंस को नहीं पता. युवराज सिंह की पार्टी में इस क्रिकेटर ने कुछ ऐसा किया था जिसके बाद सभी लोग इस खिलाड़ी की ओर देखने लगे थे और पूरी पार्टी एकदम शांत हो गई थी. उस दौरन 25 साल के हेस्टिंग्स ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी थे. ऐसे में उन्हें युवराज सिंह की पार्टी में आने का न्योता मिला था.
ADVERTISEMENT
ICC ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन, इस लीग में फिक्सिंग करने का है मामला
जब युवराज के कमरे में टूटा टेबल
LiSTNR पॉडकास्ट पर बात करते हुए हैस्टिंग्स ने कहा कि, मुझे युवराज सिंह की पार्टी में बुलाया गया था. वो काफी बड़ा कमरा था. मेरे घर जितना. और मैंने आसपास जब देखा तो मुझे कई सारे लोग दिखाए दिए. लेकिन इस दौरान मुझे वहां का म्यूजिक पसंद नहीं आया. मैं लैपटॉप ढूंढ रहा था जिससे मैं अपनी प्लेलिस्ट बजा सकूं. ऐसे में एक टेबल थी जो दीवार से जुड़ी थी. उसपर लैपटॉप रखा था. मैं जैसे ही उसपर बैठा वो टूट गया और टेबल जमीन पर आग गिरा. इसके बाद सभी शांत हो गए और मेरी तरफ देखने लगे. मुझे ये बेहद अजीब लग रहा था.
हेस्टिंग्स उस दौरान इतने ज्यादा दबाव में थी कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. होटल का फोन बुरी तरह टूट चुका था. हेस्टिंग्स ने आगे बताया कि, मुझे समझ नहीं आया और मैं ये सोचने लगा कि मैं क्या करूं. मैं युवा हूं और ये युवराज सिंह का कमरा है. यहां पर कई सारे लोग हैं. हर जगह बॉलीवुड सेलिब्रिटिज थे.
हेस्टिंग्स ने आगे बताया कि, मैंने फिर शांत होने की कोशिश की. फिर मैंने फोन उठाया जो दीवार से टूट चुका था. मैंने कॉल करने की कोशिश की और फिर किसी ने रिसेप्शन पर से फोन उठाया. मैंने कहा, मैं जॉन हेस्टिंग्स बोल रहा हूं. मैंने युवराज सिंह के कमरे में कुछ नुकसान कर दिया है. मैं इसे ठीक करवाना चाहता हूं. ऐसे में सभी ने जब ये बात सुनी तो सब मेरी तारीफ करने लगे. इसके बाद पार्टी नॉर्मल हो गई.
हेस्टिंग्स ने अंत में कहा कि, मैं इसके बाद रिसेप्शन पर गया और सबकुछ ठीक करने की कोशिश की. लेकिन वहां मैं कुछ नहीं बोल पाया. हालांकि मैंने रिपेयर के पैसे नहीं दिए और मेरी लिए अंत में वो अच्छी रात रही.
ADVERTISEMENT