ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. लेकिन बीसीसीआई ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की जानकारी आईसीसी को दे दी है. इसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हलचल का दौरा जारी है. पाकिस्तान के तमाम दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अब भारत पर को पाकिस्तान नहीं आने के लिए कोस रहे हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है. शाहिद अफरीदी ने भारत का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर काफी कुछ कह दिया.
ADVERTISEMENT
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?
साल 1996 के बाद पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में वह हर हाल में पूरे टूर्नामेंट को अपने देश में कराना चाहता है. जिसको लेकर शाहिद अफरीदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
1970 के दशक के बाद क्रिकेट शायद अपनी सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है. अब समय आ गया है कि हम मतभेदों को किनारे रखकर हेल के जरिए एकजुट हो जाएं. अगर इतिहास में कई विभाजित देश ओलिंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं तो फिर हम क्रिकेट व चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा,
क्रिकेट खेल के संरक्षक के रूप में हमें अपने अहंकार को काबू में रखकर, इसके विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को खेलते देखना चाहूंगा. हमारा देश सभी का गर्मजोशी से स्वागत करेगा और वह सभी अविस्मरनीय यादें लेकर जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या है मामला ?
दरअसल, बीसीसीआई ने ई-मले के जरिए आईसीसी को बता दिया है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ई-मेल के जरिए पूछा है कि भारत के नहीं आने का स्पष्ट कारण बताया जाए. इस समय पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट अपने यहां कराए जाने को लेकर अड़ा हुआ है. जबकि आईसीसी इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार पर भी करा सकती है. जिसके चलते टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल सकती है. पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-