ICC Women's ODI Rankings: मिताली राज और स्मृति मंधाना को झटका, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का जलवा बरकरार

नई दिल्ली। कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे (ICC OneDay Rankings) खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में दो पायदान खिसककर चौथे और दसवें स्थान पर पहुंच गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे (ICC OneDay Rankings) खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में दो पायदान खिसककर चौथे और दसवें स्थान पर पहुंच गई. मिताली महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नौ ही रन बना सकी जबकि मंधाना ने 75 गेंद में 52 रन बनाये. भारत की स्नेह राणा ( नाबाद 53) और पूजा वस्त्राकर ( 67 रन ) ने अर्धशतक बनाये.भारत ने पाकिस्तान पर 107 रन से जीत दर्ज की. वस्त्राकर 64वें स्थान पर है जबकि राणा शीर्ष 100 में नहीं है. गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि हरफनमौला दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे स्थान पर है.


लैनिंग का जलवा

विश्व कप के पहले पांच मैचों के बाद रैंकिंग में काफी उतार चढाव आया है. ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर आ गई. वह शीर्ष पर काबिज हमवतन एलिसा हीली से 15 रेटिंग अंक ही पीछे है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लैनिंग बेहतरीन फॉर्म में थीं जहां उन्होंने 110 गेंदों में 86 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 110 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम 310 तक पहुंचने में कामयाब रही.


राचेल को 6 पायदान का फायदा

इसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं राचेल हेन्स ने 131 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली थी. इसकी मदद से उन्हें 6 पायदान का फायदा हुआ है और अब वो टॉप 10 में नंबर 7 पर आ गई हैं. वहीं इंग्लैंड की नैट शाइवर को यहां 5 पायदान का फायदा मिला है और वो नंबर 6 पर पहुंच चुकी हैं. 


वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी आगे आई हैं. वह ऑलराउंडर्स की रैकिंग में टॉप पांच में पहुंचकर चौथे स्थान पर है. वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 पायदान चढकर 20वें और गेंदबाजों में तीन पायदान चढकर 10वें नंबर पर है. हेली ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रनों की दमदार पारी खेली थी.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share