'क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को बुलाओ', क्रिकेट वेस्टइंडीज को बचाने के लिए ब्रायन लारा ने दिया अनोखा आइडिया

ब्रायन लारा ने कहा कि अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट को बचाना है तो आपको कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल को लेकर आना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इवेंट में ब्रायन लारा

Story Highlights:

ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है

लारा ने कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को गेल, पोलार्ड और ब्रावो की जरूरत है

वेस्टइंडीज ने हाल में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में तो हरा दिया, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. कभी क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाली यह टीम अब तेजी से नीचे गिर रही है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए चिंता की बात है. इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को बचाने के लिए एक आइडिया दिया है.  लारा ने कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज की परेशानियां सिर्फ मैदान पर खेल या तकनीक की कमी की वजह से नहीं हैं. उनके मुताबिक, यह मसला पिछले बीस सालों में आए सांस्कृतिक और मानसिक बदलावों से जुड़ा हुआ है.

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार, सेलेक्टर्स से हो चुकी है बात, भारतीय टीम में एंट्री लगभग तय

लारा ने डाली पोस्ट

लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें मानना पड़ेगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की दिक्कतें सिर्फ मैदान पर खराब खेल तक सीमित नहीं हैं. ये परेशानियां सांस्कृतिक, मानसिक और ढांचागत बदलावों से जुड़ी हैं, जो बीते दो दशकों में सामने आए हैं. अगर हम इसे सुधारना चाहते हैं, तो हमें नए नजरिए और पुराने अनुभव का सहारा लेना होगा.”

गेल, ब्रावो और पोलार्ड को वापस लाओ 

लारा का सुझाव है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कायरन पोलार्ड जैसे पुराने खिलाड़ियों की मदद लेनी चाहिए. ये खिलाड़ी आज के क्रिकेटरों की सोच और प्रेरणा को अच्छे से समझते हैं. लारा मानते हैं कि ये दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड के बीच बेहतर तालमेल बना सकते हैं और उन समस्याओं को सुलझाने में मदद कर सकते हैं, जो नेशनल लेवल पर टीम के प्रदर्शन को कमजोर कर रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि गेल, ब्रावो और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी एक खास और मौके के हिसाब से सही नजरिया ला सकते हैं. इन्होंने न सिर्फ बड़े स्तर पर क्रिकेट खेला है, बल्कि आज के दौर के खिलाड़ियों की सोच और इच्छाओं को भी समझा है. ये आज के खिलाड़ियों के साथ उम्र और ड्रेसिंग रूम के अनुभवों में करीब हैं, इसलिए इन्हें पता है कि वेस्टइंडीज के नए क्रिकेटर को क्या उत्साहित करता है, क्या परेशान करता है या क्या हतोत्साहित करता है.”

बड़ी खबर: यश दयाल को तगड़ा झटका, यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अब इस लीग में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share