ILT20 : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में मुंबई इंडियंस वाली एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को हराकर सात विकेट से धांसू जीत दर्ज की. एमआई एमिरेट्स के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट और कामिंदु मेंडिस ने तीन विकेट झटके, जिसके चलते नाइट राइडर्स की टीम केवल 122 रन ही बना सकी. एमआई ने 13.5 ओवर में ही आसान जीत दर्ज कर ली. यह मुंबई की चौथे मैच में दूसरी जीत थी, जबकि नाइट राइडर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
नाइट राइडर्स के लिए किसने बनाए सबसे अधिक रन ?
अबू धाबी के मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही. 58 रन तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. लोवर ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. सबसे अधिक 38 रन अलीशान शराफु ने बनाए, जबकि सुनील नरेन ने 26 रन बनाए. नाइट राइडर्स की टीम 19.3 ओवर में ऑलआउट होकर केवल 122 रन ही बना सकी. एमआई एमिरेट्स के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट और कामिंदु मेंडिस ने तीन विकेट झटके.
एमआई एमिरेट्स के लिए किसका बल्ला गरजा ?
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई एमिरेट्स के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो आए. बेयरेस्टो ने 38 गेंद में सात चौकों की मदद से 49 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं टॉम बेंटन ने 20 गेंद में दो चौके और दो छक्कों से 29 रन बनाए. इसके चलते एमआई एमिरेट्स ने 13.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 123 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
डिकॉक के धमाके से 51 रन से जीती साउथ अफ्रीका, भारतीय गेंदबाजी की खुली पोल
सूर्यकुमार यादव ने इस बैटर को ठहराया जिम्मेदार, जानें खुद की बैटिंग पर क्या बोले
ADVERTISEMENT










