पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम के हाथों एशिया कप 2023 में हार के बाद उनकी टीम का बुरा दौर शुरू हुआ. उस नतीजे ने पाकिस्तानी टीम का पतन शुरू किया और खिलाड़ी रो रहे थे. उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए यह राज खोले. भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाई थी. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने दो विकेट पर 356 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में पाकिस्तान 128 रन पर ढेर हो गया. वह फाइनल में भी नहीं जा सका जबकि भारत चैंपियन बना था.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. बाबर आजम की कप्तानी में टीम न केवल भारत से हारी बल्कि उसे अफगानिस्तान ने भी पीट दिया. पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. तब से टीम का सुधर ही नहीं पाया है. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. उसे यहां पर अमेरिका ने भी हरा दिया था.
इमाम उल हक ने बताया कैसे पाकिस्तान क्रिकेट का डाउनफॉल शुरू हुआ
इमाम ने क्रिकविक नाम की वेबसाइट से बात करते हुए पाकिस्तानी टीम के पतन के राज खोले. उन्होंने कहा, 'लड़के फॉर्म में थे. प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन एशिया कप में हम भारत से एक मैच हारे और एकदम से टीम का डाउनफॉल शुरू हो गया. इसके बाद उसका असर वर्ल्ड कप में भी रहा. हम एशिया कप हारने के बाद हैदराबाद गए. एशिया कप का हमारा अभियान बहुत खराब रहा था.'
इमाम बोले- वर्ल्ड कप में रो रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
इमाम ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम को जिस तरह से निराशा मिली उसके बाद कई खिलाड़ी रोने लगे थे. उन्होंने बताया,
मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने वर्ल्ड कप के दौरान कई लड़कों को रोते हुए देखा. बहुत सारे लड़कों को मैंने कमरों से बाहर आते नहीं देखा. बहुत सारे लड़कों की हंसी पूरी तरह से खत्म हो गई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वाली तस्वीर मुझे पूरी तरह से याद है. तब मैं बाबर के पास बैठा हुआ था. हारिस (रऊफ) और शाहीन (अफरीदी) बिल्कुल मेरे सामने बैठे हुए थे. जिसमें से एक बंदा बहुत रो रहा था. सारा रोना, सारा डाउनफॉल भारत के मैच से शुरू हुआ. भारत वाले मैच के बाद अफगानिस्तान मैच के बाद तो फिर सब कुछ खत्म था. उस मैच में सब कुछ अलग हो गया. हमारा आत्मविश्वास पूरी तरह से बिखर गया. हम लोग बैग पैक कर रहे थे तब पास वाले ड्रेसिंग रूम से चीखों की आवाज आ रही थी. अफगानिस्तान वाले सेलिब्रेशन कर रहे थे. उसे सुनकर जिनके आंसू बंद हो गए थे वे दोबारा शुरू हो गए.
पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 में पांचवें स्थान पर रही. उसे नौ में से चार मैचों में जीत मिली और पांच में हार.