पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, जमानत लेने जाने से पहले पकड़े गए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री रहे इमरान खान को इस्लामाबाद में 9 मई को गिरफ्तार कर लिया गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री रहे इमरान खान को इस्लामाबाद में 9 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. वह अपने ऊपर चल रहे कई मामलों में जमानत की अर्जी देने के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने वाले थे. मगर इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने दोपहर में सवा दो बजे के आसपास उन्हें गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) को सौंप दिया गया. उन्हें भ्रष्ट गतिविधियों और भ्रष्टाचार में शामिल रहने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया जिससे की भीड़ इकट्ठी न हो सके.

 

इमरान की गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में होती हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने 1992 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जिताया था. यह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास की इकलौती वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. क्रिकेट में कमाल करने के बाद वे राजनीति में आ गए थे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बने. हालांकि अप्रैल 2022 में उन्हें इस पद से हटना पड़ा था क्योंकि उनकी सरकार ने विश्वासमत खो दिया था.

 

 

किस मामले में फंसे हैं इमरान

 

इस्लामाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इमरान को अल कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में पकड़ा गया है. इस संस्थान की 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए नींव रखी थी और वे इसके अभी भी चेयरमैन हैं. इस यूनिवर्सिटी के लिए पाकिस्तान के प्रभावशाली कारोबारी मलिक रियाज ने जमीन दी थी. ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने दिसंबर 2019 में रियाज के 190 मिलियन पाउंड यानी करीब छह हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये की संपत्ति जब्त की थी और इसे पाकिस्तान को लौटा दिया था. इस संपत्ति का क्या हुआ इसकी अभी जांच चल रही हैं और इमरान भी इसके दायरे में है.

 

इमरान पर चल चुकी हैं गोलियां

 

इमरान के अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. मार्च 2023 में दो बार इस तरह की कोशिश हुई मगर बड़ी संख्या में इमरान समर्थकों के आने के चलते सफलता नहीं मिली थी. इमरान से पहले उनकी पार्टी के कई नेता गिरफ्तार किए गए हैं. पिछले साल नवंबर में उन्हें मारने की कोशिश हुई थी. पंजाब के वजीराबाद में जब वे एक प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे तब कुछ लोगों ने उन पर गोलियां चलाई थी. उनके पैर में गोलियां लगी थी. इमरान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी काफी तेज हो गई हैं.

 

ये भी पढ़ें

बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट
जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप
IPL 2023 छोड़कर गए हार्दिक पंड्या के साथी का तहलका, मैच की चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया जोर का झटका, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share