नई दिल्ली। भारत (Indian Tour of England) जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो टी20 अभ्यास मैच खेलेगा. ये मैच क्रमश: एक और तीन जुलाई को खेले जाएंगे. ये दोनों मैच तब खेले जाएंगे जब भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल कोविड-19 प्रकोप के कारण स्थगित किया गया पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच एक से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन में होगा. भारत सीरीज में अभी 2-1 से आगे है.
ADVERTISEMENT
डर्बीशर ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘भारत शुक्रवार एक जुलाई को इंकोरा काउंटी ग्राउंड पर डर्बीशर से भिड़ेगा. विश्व की नंबर एक रैंकिंग की टी20 टीम डर्बीशर के खिलाफ खेलकर आईसीसी टी-20 विश्व कप की अपनी तैयारी जारी रखेगी.’’ नॉर्थम्पटनशर ने लिखा, ‘‘नॉर्थम्पटनशर इस साल गर्मियों में भारत की टी20 अभ्यास मैच के लिए मेजबानी करेगा.’’
ऐसा रहेगा इंग्लैंड दौरा
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सात जुलाई से तीन टी20 मैच खेले जाएंगे जबकि इन दोनों टीम के बीच 12 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज होगी. भारत को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने हैं.