IND vs AUS: अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर हुए डक, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में फ्लॉप रहा एशिया कप 2025 का हीरो

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने सात मैचों में 314 रन बनाए थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर आउट हो गए.

अभिषेक ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे.

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में गोल्‍डन डक हो गए. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में एशिया कप 2025 का हीरो चल नहीं पाया. जैक एडवर्ड्स ने  दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया गया. भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद विल सदरलैंड ने उनका कैच लपका.

रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कितने रन बनाए थे?

एशिया कप 2025 में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले अभिषेक से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 50 ओवर के मैच में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे. वह एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे. सात मैचों में उन्‍होंने तीन फिफ्टी समेत कुल 314 रन बनाए थे. भारत को खिताब दिलाने में अभिषेक ने बड़ी भूमिका निभाई थी.

प्रभसिमरन सिंह ने दूसरे वनडे मैच में कितने रन बनाए?


अभिषेक के बाद उनके ओपनिंग पार्टन प्रभसिमरन सिंह भी दूसरे अनऑफिशियल वनडे में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सदरलैंड ने उन्हें 10 गेंदों में एक रन पर कैच आउट करा दिया.

पहले वनडे में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरे मुकाबले में कितने रन बनाए?

भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन वह भी फ्लॉप रहे. सीरीज़ के पहले मैच में 83 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले अय्यर दूसरे मैच में 13 गेंदों पर सिर्फ़ 8 रन ही बना पाए. अय्यर छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. 

एशिया कप 2025 खेलने वाले और कितने खिलाड़ी दूसरा अनऑफिशियल वनडे खेल रहे हैं?

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी इस मैच का हिस्‍सा हैं.तिलक ने तो 
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के लिए 69 रन बनाए थे. 

भारत ए की प्‍लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, निशांत सिंधु, सूर्यांश शेडगे, हर्षित राणा, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share