सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया रविवार को बांग्लादेश में खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अपने अभियान का आगाज करेगी. ग्वालियर में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम ने बीते दिन कठिन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत का घर में ये पहला टी20 मैच है.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार की नजर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करने पर है. उनकी टीम में ज्यादातर खिलाड़़ी ऐसे हैं, जिनके पास इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसे में सूर्या भी कोशिश भी टीम के अंदर अच्छा माहौल बनाने पर है. वो प्रैक्टिस सेशन में भी काफी कूल नजर आते हैं. बीसीसीआई ने मैच से पहले सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों के प्रैक्टिस सेशन पर नजर रखे हुए हैं.
इस दौरान उन्होंने अपने मुंबइयां स्टाइल में हर बल्लेबाज के शॉट की तारीफ की. सूर्या इस वीडियो में बल्लेबाजों का जोश भी बढ़ाते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज को कहा-
थक रहे हो क्या?
सूर्या के इस अंदाज को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. टीम इंडिया की नजर टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया था.
इस सीरीज में संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी का आगाज करेंगे. सूर्या ने मैच से पहले सैमसन के नाम पर मुहर लगा दी थी. पहला टी20 मैच श्रीमंत माधवराव स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच पर बात करें तो सूर्या ने कहा कि उन्हें विकेट लो या धीमा नहीं लग रहा था.