IND vs ENG: रोहित शर्मा कब जाएंगे इंग्लैंड, सामने आया बड़ा अपडेट!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर 16 जून को नहीं गए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर 16 जून को नहीं गए. उनके अलावा कई बड़े सितारे इंग्लैंड दौरे पर गए. भारत को इस दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा के साथ ही कुछ और खिलाड़ी पहले बैच के रूप में 16 जून को मुंबई से इंग्लैंड गए. वहीं रोहित शर्मा के इनके साथ नहीं जाने से कई तरह की अटकलें लगीं. कई लोगों ने पूछा कि कहीं रोहित अनफिट तो नहीं है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर गए पहले बैच के खिलाड़ियों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थी.


बताया जाता है कि वे 17 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ भी जाएंगे. रोहित शर्मा हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. बताया जाता है कि वे बेंगलुरु से इंग्लैंड के लिए जाएंगे. इस बीच यह खबर भी है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी 20 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. इनमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज 19 जून को खत्म हो जाएगी. आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा.


आयरलैंड सीरीज में हार्दिक को कप्तानी

इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी भी जाएंगे. इस दौरे के लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम खेलेगी. हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान 15 जून को हुआ था. आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया के कई बड़े सितारे नदारद रहेंगे. वे सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होंगे.


राहुल लंबे वक्त के लिए बाहर

वहीं केएल राहुल के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की खबर है. वे ग्रोइन इंजरी के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज से हट गए थे. पहले उन्हें इस सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. अब आयरलैंड दौरे के लिए भी वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. अब यह सामने आया है कि राहुल ग्रोइन नहीं किसी और वजह से परेशान हैं. बताया जा रहा है कि जर्मनी में उनका इलाज होगा. इसके चलते वे एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. साथ ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी शायद ही उपलब्ध हो सकें.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share