IND vs NZ, 1st Test, Day 2: डेवॉन कॉनवे के दम पर बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड 134 रन से आगे, टीम इंडिया को 46 पर समेटने के बाद दूसरे दिन तीन विकेट पर बनाए 180 रन

भारतीय टीम बेंगलुरु में 46 रन पर ऑलआउट हुई. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का अपने घर में ये सबसे कम स्‍कोर का रिकॉर्ड बन गया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

बेंगलुरु टैस्‍ट के दूसरे दिन शॉट लगाते डेवॉन कॉनवे

Highlights:

टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई

न्‍यूजीलैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट पर बनाए 180 रन

न्‍यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्‍ट में भारत के खिलाफ 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की पहली पारी को 46 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक कीवी टीम ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं. तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था.

इस मैच का टॉस दूसरे दिन यानी गुरुवार को हुआ, जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग चुनी, मगर उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 46 रन पर सिमट गई. मैट हेनरी ने 15 रन पर पांच विकेट, विलियम ओरोर्के ने 22 रन पर चार विकेट और टिम साउदी ने 8 रन पर एक विकेट लिया. 

शतक से चूके कॉनवे

जवाब में उतरी न्‍यूजीलैंड टीम ने डेवॉन कॉनवे की शानदार पारी की बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं. कॉनवे अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वो 91 रन के स्‍कोर पर आर अश्विन की गेंद पर बोल्‍ड हुए. सलामी बल्‍लेबाज कॉनवे और उनके ओपनिंग पार्टनर कप्‍तान टॉम लाथम के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई.

लाथम 15 रन के स्‍कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. उनके बाद कॉनवे को विल यंग का साथ मिला और दोनों ने मिलकर न्‍यूजीलैंड की पारी  को 142 रन तक पहुंचाया. यंग 33 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए. उनके पवेलियन लौटने के कुछ ही देर बाद कॉनवे भी आउट हो गए. कॉनवे के रूप में न्‍यूजीलैंड को 154 रन पर तीसरा झटका लगा. रचिन रवींद्र 22 रन और डैरेल मिचेल 14 बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 

टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

इससे पहले न्‍यूजीलैंड के अटैक ने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ा दी. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 20 रन ऋषभ पंत के बल्‍ले से निकले. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ही दोहरे आंकड़े  को पार कर पाए. जायसवाल ने 63 गेंदों पर 13 रन बनाए. कप्‍तान रोहित दो बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन खाता तक नहीं खोल पाए. 46 रन का स्‍कोर भारत का अपने घर में टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्‍कोर का रिकॉर्ड है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share