IND vs NZ, 3rd Test: रोहित शर्मा की सेना को न्‍यूजीलैंड ने मुंबई में भी चटाई धूल, 91 साल में पहली बार तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत का हुआ सूपड़ा साफ

न्‍यूजीलैंड ने तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया है. मुंबई टेस्‍ट न्‍यूजीलैंड ने ढाई दिन में जीत लिया.

Profile

किरण सिंह

तीसरे टैस्‍ट के तीसरे दिन शॉट लगाते ऋषभ पंत

तीसरे टैस्‍ट के तीसरे दिन शॉट लगाते ऋषभ पंत

Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्‍ट

न्‍यूजीलैंड ने भारत मुंबई टेस्‍ट में धूल चटा दी है. इसी के साथ न्‍यूजीलैंड ने रोहित शर्मा की सेना का घर में सूपड़ा साफ कर दिया. 91 साल के इतिहास में पहली बार भारत का घर में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप हुआ है. मुंबई में कीवी टीम ने 25 रन से जीत हासिल की. मेहमान टीम ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में रोहित की टीम 121 रन पर सिमट गई. भारत 1932 से टेस्ट मैच खेल रहा है. 1933 में उसने पहली घरेलू सीरीज खेली थी. तब से भारत अपने घर में 3 या इससे ज्‍यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में सारे मैच पहली बार हारा.

भारत की बैटिंग की बात करें तो 147 रन के टारगेट के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल और सरफराज खान के रूप में महज 29 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद ऋषभ पंत दीवार बनकर खड़े हुए. वो लंच तक टिके रहे. पंत ने पहले तो रवींद्र जडेजा के साथ 42 रन और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ 35 रन की पार्टनरशिप करके भारत की जीत की उम्‍मीद जगा दी. हालांकि दूसरे सेशन के शुरुआती कुछ मिनट में ही पंत 64 रन बनाकर आउट हो गए. एजाज पटेज ने उनका शिकार किया. पंत जब पवेलियन लौटे, उस वक्‍त भारत ने 106 रन बना लिए थे और जीत के लिए महज 41 रन की जरूरत थी. वाशिंगटन सुंदर ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, मगर चूक गए. एजाज पटेल ने आखिरी पारी में 6 विकेट लिए. इस मैच में उनके कुल 11 विकेट हो गए. 

न्यूजीलैंड की टीम 174 रन पर ऑलआउट

मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 263 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी टिक नहीं सकी. 28 रन से पीछे होने के बाद खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए दूसरी पारी में विल यंग ही टिक सके. यंग ने 51 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही 174 रन पर ऑलआउट हो गई. जिससे मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया और तीन विकेट आर अश्विन के नाम भी रहे.


भारत ने पहली पारी में बनाई थी बढ़़त

वहीं मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. डैरिल मिचेल (82) और विल यंग (71) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके थे. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शुभमन गिल के 90 रन के दम पर 263 रन बनाए थे. गिल के अलावा पंत ने भी 60 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share