बड़ी खबर: भारत दौरे के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन पहले टेस्‍ट से बाहर, अनकैप्‍ड खिलाड़ी को मिली जगह

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 16 अक्‍टूबर से एक नवंबर के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है.

Profile

किरण सिंह

श्रीलंका के खिलाफ शॉट लगाते केन विलियमसन

श्रीलंका के खिलाफ शॉट लगाते केन विलियमसन

Highlights:

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान

केन विलियमसन का पहला टेस्‍ट खेलना मुकिश्‍ल

न्‍यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 16 अक्‍टूबर से एक नवंबर के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए कीवी टीम जल्‍द ही भारत के लिए रवाना होगी, मगर टीम के साथ पूर्व कीवी कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज केन विलियमसन नहीं आएंगे. सीरीज के लिए टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड का ऐलान करते हुए न्‍यूजीलैंड बोर्ड ने बुधवार को बताया कि विलियमसन ग्रोइन की चोट के चलते देरी से भारत के लिए रवाना होंगे.

ऐसे में माना जा रहा है कि विलियमसन बेंगलुरु में सीरीज का पहला टेस्‍ट नहीं खेलेंगे. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि विलियमसन को भारत में टीम से जुड़ने से पहले रिहैब से गुजरना होगा. पूर्व कीवी टीम को हाल में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी. न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने विलियमसन के पूरी तरह ठीक होने के बाद सीरीज में वापसी की संभावना जताई है. वेल्स का कहना है कि उन्हें जो सलाह मिली थी, वो ये थी कि चोट को बढ़ाने का जोखिम उठाने के बजाय स्टार बल्लेबाज को आराम करने और रिहैब करने दिया जाए. वेल्‍स ने कहा- 

ये निराशाजनक है कि केन विलियमसन दौरे की शुरुआत से ही उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इससे किसी अन्‍य खिलाड़ी को एक अहम सीरीज में खेलने का मौका है.  

भारत के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन


विलियमसन ने भारत के खिलाफ 13 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 37.87 की औसत से 871 रन बनाए. उनके नाम भारत के खिलाफ 24 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक है. विलियमसन की गैरमौजूदगी में अनकैप्‍ड मार्क चैपमैन, को उनके कवर के तौर पर शामिल किया है. वो सीमित ओवर में न्‍यूजीलैंड के अहम खिलाड़ी हैं. वहीं माइकल ब्रेसवेल पहले टेस्‍ट के लिए स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा है, जिसके बाद वो अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के लिए घर लौट जाएंगे. दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए ईश सोढ़ी उनकी जगह लेंगे. 

न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वॉड:  टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल ( सिर्फ पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (सिर्फ दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share