आर अश्विन के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई सुपरस्‍टार का घमंड चकनाचूर, एक झटके में तोड़ दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, इतिहास में हुआ दर्ज भारतीय गेंदबाज का नाम

आर अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार नाथन लायन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

आर अश्विन ने पहले सेशन में दो विकेट

Highlights:

आर अश्विन के नाम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इतिहास में 188 विकेट हो गए हैं

आर अश्विन ने नाथन लायन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पुणे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में मैदान पर उतरी. भारत के लिए इस मैच में हाल में जीत जरूरी है. पुणे टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और पहले दिन के पहले सेशन में ही आर अश्विन ने कमाल कर दिया. अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पहले ही सेशन में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई सुपरस्‍टार नाथन लायन का घमंड भी चकनाचूर कर दिया. 

आर अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पहले ही सेशन में दो विकेट ले लिए. उन्‍होंने कप्‍तान टॉम लाथम और विल यंग का शिकार किया. इस दो विकेट के दम पर उन्‍होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. इन दो विकेट के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इतिहास में आर अश्विन के नाम कुल 188 विकेट हो गए हैं. वो अब वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

नाथन लायन का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन लायन के नाम था, मगर उनके 187 विकेटों के रिकॉर्ड को अश्विन ने पीछे छोड़ दिया है.  वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियशनशिप के इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों में ऑस्‍ट्रेलिया के तीन और इंग्‍लैंड और भारत के एक-एक खिलाड़ी हैं. 


वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियशनशिप के इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज

  • आर अश्विन- 188 
  • नाथन लायन- 187 
  • पैट कमिंस- 175 
  • मिचेल स्‍टार्क-147 
  • स्‍टुअर्ट ब्रॉड- 134

अश्विन अगर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बची हुई सीरीज में 12 और विकेट ले लेते हैं तो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. पुणे टेस्‍ट की बात करें तो पहले सेशन में न्‍यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए. डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र एक बड़ी पार्टनरशिप करने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share