सरफराज खान की अंपायर से शिकायत की तो रोहित शर्मा ने कीवी बल्‍लेबाज को जमकर सुनाया! Live मैच में मैदान पर हुई बहस, Video

मुंबई टेस्‍ट के पहले दिन न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज डैरेल मिचेल ने अंपायर से सरफराज खान की शिकायत की.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अंपायर से बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

सरफराज खान की बातों से डैरेल मिचेल परेशान हो गए थे

मिचेल ने अंपायर से सरफराज की शिकायत की

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी और पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई. न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 82 रन डैरेल मिचेल ने बनाए. उनके अलावा विल यंग ने 71 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बीच मैदान पर कीवी बल्‍लेबाज, भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और अंपायर के बीच बहस भी हो गई.

मिचेल ने अंपायर से सरफराज खान की शिकायत की थी, जिस वजह से रोहित को मामले में दखल देना पड़ा.  मिचेल की शिकायत के बाद अंपायर ने सरफराज खान से बात की. इस दौरान रोहित  शर्मा भी बीच में आ गए और अंपायर को समझाने की कोशिश करने लगे. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

 

मामला उस वक्‍त का है, जब मिचेल  बैटिंग कर रहे थे और सरफराज शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान सरफराज बीच- बीच में कुछ बोल रहे थे, जिससे मिचेल डिस्‍टर्ब हो रहे थे और उन्‍होंने इसकी शिकायत अंपायर से कर दी कि वो फोकस नहीं कर पा रहे हैं. सरफराज की शिकायत मिलने के बाद अंपायर उनसे बात करने के लिए गए, मामले को बढ़त देख कप्‍तान रोहित बीच में आए और उन्‍होंने अंपायर से बात करने के साथ ही मिचेल से भी बात की. दोनों के बीच कुछ मिनट बहस चली और उसके बाद खेल शुरू हुआ. 

तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है. टीम इंडिया की नजर मुंबई में फतह हासिल कर क्‍लीन स्‍वीप होने से बचने पर है.  पहले दिन के खेल की बात करें तो 235 रन पर न्‍यूजीलैंड को समेटने के बाद दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने भी जवाब में अपने चार विकेट महज 86 रन पर ही गंवा दिए.  

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share