IND vs PAK : भारत ने जीता टॉस, पाकिस्तान के सामने धमाका करने उतरेंगे अभिषेक शर्मा, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के महामुकाब्ले में टीम इंडिया के कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Profile

SportsTak

तिलक वर्मा और मोहम्मद हारिस

तिलक वर्मा और मोहम्मद हारिस

Highlights:

IND vs PAK : भारत ने जीता टॉस

IND vs PAK : भारत का पाकिस्तान से मुकाबला

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है. जिसमें इंडिया-ए के कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. जिसमें भारत के लिए अभिषेक शर्मा ओपनिंग में धमाकेदार पारी से आगाज करना चाहेंगे. 

भारत-पाकिस्तान जीत से करना चाहेंगे आगाज 

एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 इन दिनों ओमान में जारी है. जहां पर भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने उतरेंगी. पाकिस्तान की टीम अभी तक दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी है. साल 2019 और साल 2023 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. जबकि भारत साल 2013 के बाद से लेकर अभी तक इस ख़िताब को अपने नाम नहीं कर सका है. 

 

टीम इंडिया की Playing XI :-  अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा

पाकिस्तान की Playing XI :- मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), हैदर अली, यासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, जमान खान, सुफियान मुकीन.

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ, 4th Day Stumps : सरफराज के शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, बारिश ने बिगाड़ा खेल तो अंतिम दिन टीम इंडिया को चटकाने होंगे 10 विकेट

रोहित शर्मा-विराट कोहली अंपायर से भिड़े, तीखी बहस के बीच न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मैदान छोड़ा, भारत की पूरी टीम नाराज, जानें मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share