IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, तीन खिलाड़ी बाहर तो 27 साल के बल्‍लेबाज समेत तीन प्‍लेयर्स को पहली बार मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

तीन खिलाड़ियों को पहली बार टी20 टीम में मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां आठ नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. 27 साल के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज रमनदीप सिंह समेत तीन खिलाड़ियों को पहली बार टी20 टीम में मौका मिला है. रमनदीप इस वक्‍त इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे हैं. इसी बीच उन्‍हें खुशखबरी मिली है. रमनदीप के अलावा यश दयाल और विजयकुमार को भी पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है. 

बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव और शिवम दुबे इस सीरीज से बाहर है. दरअसल वो दोनों चोट से जूझ रहे हैं, जिस वजह से वो सेलेक्‍शन के लिए उपलब्‍ध नहीं थे. रियान पराग भी सेलेक्‍शन के लिए उपलब्‍ध नहीं थे, क्‍योंकि वो अपने दाहिने कंधे की पुरानी चोट की समस्‍या के चलजे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में हैं. 

भारतीय स्‍कवॉड- सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल


भारत और साउथ अफ्रीका टी20 शेड्यूल 

8 नवंबर- पहला टी20, डरबन
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकबेर्हा
13 नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग 

कौन हैं रमनदीप सिंंह? 

रमनदीप ने इमर्जिंग एशिया कप में शुक्रवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ 64 रन ठोके. इस मैच में उन्‍होंने भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए, मगर भारत को हार से नहीं बचा पाए और इसी के साथ भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.  मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज रमनदीप ने 56 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 480 रन है. साथ ही 16 विकेट भी है.  

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share