वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ लेजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया चैंपियंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. 204 रनों के मुश्किल लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया, जब कैलम फर्ग्यूसन ने इरफान पठान की गेंद पर छक्का जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 207-6 रन बनाकर भारत को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार दी. फर्ग्यूसन ने 38 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने आठवें ओवर में 65-4 के स्कोर से मुश्किल स्थिति में पारी को संभाला और जीत दिलाई. डैन क्रिश्चियन ने भी 25 गेंदों में 39 रन (5 चौके, 1 छक्का) बनाकर अहम योगदान दिया.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बने भारतीय कप्तान
भारत की ओर से पीयूष चावला ने 3 विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह को 2 और विनय कुमार को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत खराब रही. शॉन मार्श और क्रिस लिन 11 और 25 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं डार्सी शॉर्ट ने 20 और बेन डंक बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि कैलम फर्ग्यूसन को आउट न कर पाना भारतीय गेंदबाजों को भारी पड़ा और अंत में इसी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीत दिला दी.
धवन का धमाका
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत शानदार रही. रॉबिन उथप्पा (21 गेंदों में 37) और शिखर धवन ने पहले 5 ओवर में 57 रन जोड़े. लेकिन छठे ओवर में डैन क्रिश्चियन ने उथप्पा और अंबाती रायुडू (0) को आउट कर भारत को झटका दिया.
शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और 60 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए. यूसुफ पठान ने 23 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर अंत में तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की, जिससे भारत 20 ओवर में 203-4 का स्कोर खड़ा कर सका.
पॉइंट्स टेबल में भारत पीछे
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. वहीं, इंडिया चैंपियंस को दो मैचों में अभी जीत का खाता खोलना बाकी है.
ADVERTISEMENT