गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक भारत के नाम दर्ज हो गए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया के शानदार सफर पर लगा ऐसा 'दाग'

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्‍लेस किया था.

Profile

किरण सिंह

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने दो बड़ी सीरीज गंवाई

गंभीर ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्‍लेस किया था

भारत का परफॉर्मेंस न्‍यूजीलैंड के खिलाफ काफी खराब रहा. जिसकी काफी आलोचना हो रही है. भारत ने बेंगलुरु, पुणे के बाद मुंबई टेस्ट भी गंवा दिया, जिससे  भारत का घरेलू सीरीज में 3-0 से व्‍हाइटवॉश हो गया. गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम सीरीज में फेवरेट थी और घरेलू मैदान पर अपना दबदबा जारी रखने के लिए तैयार थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने कमाल करते हुए इतिहास रच दिया. 

भारत के हेड कोच के रूप में गंभीर का अब तक का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा है और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना होगा. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद गंभीर ने हेड कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ को रिप्‍लेस किया था. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत के नाम अब तक तीन शर्मनाक  रिकॉर्ड दर्ज हो गए है.


24 साल बाद घर में व्‍हाइटवॉश 

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत का लंबा सिलसिला खत्म हुआ और उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने व्‍हाइटवॉश कर दिया. टॉम लाथम की अगुआई वाली टीम ने सीरीज के पहले मैच में भारत में टेस्ट मैच जीतने का 36 साल का इंतजार खत्म किया था.  इसके बाद भी न्‍यूजीलैंड  ने अपना शानदार सफर जारी रखा और पुणे में फतह हासिल करके सीरीज पर कब्‍जा किया. इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने मुंबई टेस्‍ट जीतकर भारत का सूपड़ा साफ किया. इससे पहले भारत का व्‍हाइटवॉश साल 2000 में हुआ था. तीन या उससे ज्‍यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का घर में पहली बार व्‍हाइटवॉश हुआ है. 

12 साल बाद घर में गंवाई सीरीज 

विराट कोहली की कप्तानी में भारत घरेलू मैदान पर एक पावरहाउस बना था और उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी. भारत ने 12 साल तक घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और एक भी सीरीज नहीं गंवाई, लेकिन गंभीर की कोचिंग में टीम का यह सिलसिला टूट गया. 


दो दशक बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई

गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच पहली सीरीज में भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को हराया. 27 सालों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ये पहली वनडे सीरीज हार थी. 

ये भी पढ़ें: 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share