IND vs SL: भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, 5वां मैच 15 रन से जीत सीरीज पर जमाया 5-0 से कब्जा

भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया है. भारत ने 15 रन से ये मुकाबला जीता. मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का जलवा रहा जिन्होंने सबसे ज्यादा 68 रन ठोके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद हरमन का रिएक्शन (photo: bcci)

Story Highlights:

भारत ने 5वां टी20 जीत लिया है

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15 रन से हरा दिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन खेल को जारी रखते हुए श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाजों ने मुख्य भूमिका निभाई. पूरी सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा.

ईडन गार्डन्स पर खेले गए IND-SA टेस्ट मैच पिच को ICC ने दी रेटिंग, जानें सबकुछ

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी और अरुंधति का फिनिश

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (5) जल्दी आउट हो गईं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और 43 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. अंत में अरुंधति रेड्डी ने मात्र 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 175/7 तक पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से रश्मिका और दिलहारी ने 2-2 विकेट झटके.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा और श्रीलंका की हार

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160/7 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से हसीनी परेरा (65) और इमेशा दुलानी (50) ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष तो किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे वे मैच नहीं जिता सकीं. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. अंत में कंट्रोल के साथ की गई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 15 रनों से यह मैच और सीरीज अपने नाम कर ली.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share