IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्‍ट का पहला सेशन धुला, दूसरे पर भी खतरा, जानें पहले दिन कितने ओवर का हो सकता है खेल?

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में होने वाला पहला टेस्‍ट का पहला सीजन बारिश के कारण धुल गया. बुधवार को टॉस भी समय पर नहीं हो पाया.

Profile

किरण सिंह

बेंगलुरु टैस्‍ट के पहले दिन का पहला सेशन बारिश के कारण

बेंगलुरु टैस्‍ट के पहले दिन का पहला सेशन बारिश के कारण

Highlights:

बेंगलुरु में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट

पहले दिन का पहला सेशन बारिश के कारण धुला

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है, मगर खराब मौसम के चलते बुधवार को समय पर टॉस तक नहीं हो पाया. बेंगलुरु में सुबह से ही रुक रुककर बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते बेंगलुरु टेस्‍ट के पहले दिन का पहला सेशन धुल गया. दूसरे सेशन में बारिश थमी, मगर आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस दौरान कुछ ऑफिशियल आपस में बात भी करते हुए नजर आए. माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे के बाद मौसम थोड़ा बेहतर हो सकता है. 

एक्‍यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में अगले पांच दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है.  शुरुआती चार दिन तो 40 फीसदी से ज्‍यादा बारिश की आशंका है. ऐसे में बेंगलुरु टेस्‍ट पर आने वाले दिनों में भी खतरा मंडरा रहा है. मैच के पहले दिन यानी बुधवार को 41 फीसदी, दूसरे दिन यानी 17 अक्‍टूबर को 40 फीसदी, 18 अक्‍टूबर को 67 फीसदी, 19 अक्‍टूबर को 25 फीसदी और मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन 40 फीसदी बारिश की आशंका है. बारिश के चलते दोनों टीमें बीते दिन प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी. दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन धुल गया था. 

भारत के लिए अहम है सीरीज

भारत के लिए  ये मुकाबला काफी अहम हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 8 टेस्‍ट में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे. कीवी टीम भी करीब 12 साल बाद बेंगलुरु में टेस्‍ट खेलने की उम्‍मीद कर रही है. दोनों के बीच यहां पिछला टेस्‍ट साल 2012 में खेला गया था, जहां भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. 


टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ट्रेवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share