ADVERTISEMENT
भारतीय टीम एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल की अगुआई में टीम चुनौती पेश करेगी. गिल इसी साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे और बतौर कप्तान वह अपनी पहली सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहे थे. अब वह घरेलू मैदान पर पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए दो खिलाड़ियों से 10 दिन में छिनी कप्तानी, इंडिया ए और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहने वाले करुण नायर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर करीब आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. मानव सुथार भी टीम में जगह नहीं बना पाए. आकाशदीप चोट की वजह से स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 से छह अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली में सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. सीरीज के ऐलान से पहले श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने के लिए बीसीसीआई को लेटर लिखा था. ऐसे में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. उन्हें भारत ए का कप्तान नियुक्त किया गया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगुआई करेंगे. वहीं ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार बढ़ गया है. वह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. पंत को चौथे टेस्ट में क्रिस वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए पैर में चोट लगी थी. उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं.
बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर ने अचानक क्यों छोड़ा रेड बॉल क्रिकेट? BCCI ने खोला राज, कहा - वो 6 महीने तक...
ADVERTISEMENT