भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने उसे सीरीज के चौथे मुकाबले में तीन विकेट से मात दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 275 का स्कोर बनाया. ऋचा घोष 58 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. श्रीलंका ने निलाक्षिका सिल्वा (56) और हर्षिता समरविक्रमा (53) के अर्धशतक के बूते पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह श्रीलंका की वनडे में भारत पर कुलमिलाकर तीसरी और सात साल में पहली जीत है. दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे खेले गए हैं.
ADVERTISEMENT
कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सभी ने अहम योगदान दिया लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं आई. 11 में से 10 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. ऋचा ने 48 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने 37, ओपनर प्रतिका रावल ने 35, कप्तान हरमनप्रीत ने 30, हरलीन देओल ने 29 और दीप्ति शर्मा ने 24 रन की पारी खेली. लेकिन बड़ी पारी के अभाव में टीम 300 के करीब जाने की जगह 275 तक ही पहुंच सकी. श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चामरी अटापट्टू ने तीन-तीन शिकार किए.
श्रीलंका ने किस तरह किया लक्ष्य का पीछा
इसके जवाब में श्रीलंका ने भी अच्छा आगाज किया. हसिनी परेरा (22) और विश्मी गुणारत्ने (33) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े. दीप्ति शर्मा ने रनआउट के जरिए भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद गुणारत्ने और हर्षिता ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को जीत की पटरी पर डाल दिया. भारत ने 13 रन में विश्मी और हर्षिता को आउट कर वापसी की कोशिश की.
इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रन बनाने का सिलसिला नहीं छोड़ा. इससे जरूरी रनगति उसके काबू में रही. छठे नंबर पर आई नीलाक्षिका ने 33 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 56 रन बनाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. अनुष्का संजीवनी (23) और सुंगधिका (19) ने 40 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया.
ADVERTISEMENT